शिखर महिला सितारों के तेवर / जयप्रकाश चौकसे

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शिखर महिला सितारों के तेवर

प्रकाशन तिथि : 07 जनवरी 2011

इस समय करीना, कैटरीना, दीपिका और प्रियंका चोपड़ा में गहरी प्रतिद्वंद्वता है। शिखर महिला सितारों के बीच प्रेम को लेकर भी गहरी प्रतिद्वंद्वता है। इनके दिल के मामलों में भी दिमाग काम करता है।


सैफ अली खान की निमार्णाधीन फिल्म 'एजेंट विनोद' में करीना कपूर नायिका हैं परंतु आगामी दो फिल्मों में सैफ ने दीपिका पादुकोण को अनुबंधित किया है क्योंकि उनकी दोस्त करीना के पास वक्त नहीं है। ज्ञातव्य है कि करीना कपूर शाहरुख, सलमान और आमिर खान के साथ उनकी फिल्मों की नायिका हैं और छोटे मियां इमरान खान के साथ भी फिल्म कर रही हैं। करीना की निकटतम प्रतिद्वंद्वी कैटरीना कैफ अक्षय कुमार की पहली पसंद हैं। इस समय करीना, कैटरीना, दीपिका और प्रियंका चोपड़ा में गहरी प्रतिद्वंद्विता है और बड़े सितारों के साथ की गई फिल्मों में खूब दाम खर्च करके फिल्माया गीत जिसे लोकप्रिय बनाने के लिए भी करोड़ों खर्च किए जाते हैं, इन्हीं गीतों पर देश-विदेश की महफिलों में थिरकने पर अभिनय से प्राप्त मेहनताने से ज्यादा रकम मिलती है।

मलायका अरोड़ा खान 'मुन्नी' से करोड़ों कमाने वाली हैं, कैटरीना को 'शीला' के लिए रोज प्रस्ताव मिल रहे हैं। दूसरी बात यह है कि भव्य फिल्मों में बार-बार दिखने वाली अभिनेत्री को विज्ञापन फिल्में मिलती हैं। बाजार के इस दौर में काम से ज्यादा दाम अन्य स्रोत से मिलता है। जैसे लोकप्रिय शिक्षक को वेतन से ज्यादा प्राइवेट कोचिंग से आय प्राप्त होती है, कुछ सांसदों को वेतन से ज्यादा धन संसद में निहित स्वार्थों के हित में प्रश्न पूछने से मिलता है। वहीं कुछ नामी पत्रकारों को कॉर्पोरेट के लिए धौंसबाजी करने में अधिक धन मिलता है। किसी की भी दुम उठाकर देखो मादा ही निकल रही है, परंतु इस कहावत में महिला के लिए अंतर्निहित अर्थ खराब है। यही क्या सारे अपशब्द माता और बहनों के नाम के साथ कमतर पाखंडी पुरुष केंद्रित समाज ने रचे हैं।

बहरहाल शिखर महिला सितारों के बीच प्रेम को लेकर भी गहरी प्रतिद्वंद्विता है। इनके दिल के मामलों में भी दिमाग काम करता है। प्रेमी का दिल नहीं तिजोरी और हैसियत देखी जाती है। एक युवा सितारे से अनबन के बाद एक शिखर सितारा ने बड़े कॉर्पोरेट के युवा को बकरा बनाया है। अपने से दूर गए प्रेमी को कहा जा रहा है कि मेरा मौजूदा आशिक तेरे जैसे दस रोज खरीदकर बियर के मग में फेंक सकता है।

प्रियंका और करीना 'एतराज' नामक फिल्म में काम कर चुकी हैं। करीना ने अपना कॅरियर ही दो घोर असफल फिल्मों से शुरू किया था-'रिफ्यूजी' और शाहरुख की 'अशोका' परंतु किसी भी विफलता के परिणाम स्वरूप उनकी मांग नहीं घटी और उनका एकतरफा आकलन हमेशा बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के परे रहा। 'जब वी मैट' की शूटिंग के दरमियान ही शाहिद से उनका मनमुटाव हो चुका था परंतु इस अलगाव का सारा दोष हमेशा शाहिद के सिर मढ़ा गया। अब प्रियंका और शाहिद के रिश्ते में नजदीकी और अलगाव के दौर पलक झपकते ही आते रहते हैं। शायद प्रियंका को यह झूठा अहसास तंग करता हो कि उन्होंने करीना द्वारा छोड़े गए को अपनाया है। हाल ही में प्रियंका को राकेश रोशन ने 'कृश 2' के लिए साइन किया है और वह विशाल भारद्वाज की प्रिय अभिनेत्री हैं, अत: साजिद नाडियाडवाला के लिए विशाल निर्देशित और शाहरुख अभिनीत फिल्म में उनके लिए जाने के अवसर अच्छे हैं। शाहरुख के साथ 'डॉन' और 'डॉन 2' के बाद तीसरी फिल्म उन्हें ज्यादा आत्मविश्वास देगी और 'करीना कमतरी' से उभारेगी। कैटरीना और सलमान के बीच दोस्ती रहते हुए भी अलगाव है। रणबीर कपूर के साथ उनकी अंतरंगता चर्चित रही है परंतु आजकल युवा कपूर नवोदिता नरगिस के मोह पाश में हैं। कैटरीना का सारा ध्यान पैसा बनाने में है। वह अत्यंत व्यावहारिक हैं और 9 भाई-बहनों के परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य हैं। आजकल आदित्यचोपड़ा उनके प्रमुख सलाहकार हैं।

एक जमाने में पुरुष प्रेमी विफल प्रकरण को सहज ढंग से स्वीकार करते थे परंतु महिला सितारे के लिए भूलना आसान नहीं होता था। आज प्रेम की विफलता को महिला सितारा भी सहज ढंग से ग्रहण करती हैं। क्या आज प्रेम में अनुभूति की वह तीव्रता नहीं रही कि विरह ने कलेजा यूं छलनी किया जैसे जंगल में बांसुरी पड़ी हो। आज विवाह कोई मंजिल नहीं है, प्यार रोजमर्रा की सुर्खी है। प्यार भीतर की प्यास नहीं, महज भूख है। सफलता पाचन क्रिया का चूर्ण है।