"रोमन हॉलीडे" एक राजकुमारी की खूबसूरत-सी परीकथा / राकेश मित्तल
प्रकाशन तिथि : 12 जनवरी 2013
पचास के दशक में प्रदर्शित इस रोमांटिक कामेडी ने निर्माता निर्देशक विलियम वायलर को हालीवुड के स्थापित फिल्मकारों में शुमार कर दियाण् मगर यह फिल्म जानी जाती है आड्री हैपबर्न के लिएण् कुछ छोटी मोटी शुरुआती भूमिकाओं के बाद नायिका के रूप में यह उनकी पहली फिल्म थी लेकिन अपने आत्मविश्वास से भरपूर शानदार अभिनय की बदौलत उन्होंने न केवल सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीता बल्कि सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश अभिनेत्री का बाफ्टा पुरस्कार एवं श्रेष्ठतम अभिनेत्री का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी हासिल किया.
फिल्म की कहानी एक परीकथा की तरह चलती है। राजकुमारी एन (ऑड्री हैपबर्न) एक सद्भावना यात्रा पर निकली है। अपने देश की राष्ट्रदूत के रूप में उसका लक्ष्य अन्य देशों से मैत्री एवं सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करना है। विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष, उच्च अधिकारी एवं आमजन जगह-जगह उसका अभिवादन करते हैं। कई स्थानों की यात्रा के बाद वह रोम (इटली) पहुंचती है। अपने अत्यंत व्यस्त एवं बंधे-बंधाए कार्यक्रमों से वह उकता चुकी है और खुली हवा में सांस लेने के लिए छटपटा रही है। डॉक्टर उसे नींद की गोली देकर सुलाने की कोशिश करते हैं ताकि उसे कुछ आराम मिल सके, किंतु वह सबको चकमा देकर रात में चुपचाप दूतावास से निकल भागती है। वह बिना किसी सुरक्षा घेरे के रोम की गलियों में स्वच्छंद रूप से घूमना चाहती है। नींद की गोली के प्रभाव के कारण वह सड़क किनारे एक दीवार पर सो जाती है।
रोम के अखबार में काम करने वाले एक अमेरिकी पत्रकार जो ब्रैडली (ग्रेगरी पैक) की नजर उस पर पड़ जाती है। वह उसे पहचान नहीं पाता लेकिन उसकी मदद करने के लिहाज से टैक्सी के पैसे देकर घर भेजने की कोशिश करता है मगर एन वापस नहीं जाना चाहती। वह अपनी पहचान छुपाते हुए जो को अपनी पहचान ‘आन्या स्मिथ’ बताती है। थोड़ी देर समझाने के बाद अंततः जो उसे अपने घर ले आता है। दवा के प्रभाव से वह गहरी नींद सो जाती है, जबकि जो सुबह जल्दी उठकर अपने दफ्तर भागता है, क्योंकि उसे सुबह राजकुमारी एन का इंटरव्यू लेने का असाइनमेंट मिला है। ऑफिस पहुंचने पर उसे सूचना मिलती है कि राजकुमारी का ‘स्वास्थ्य ठीक नहीं है’, अतः उनके दिन भर के सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। राजकुमारी का फोटो देखते ही वह पहचान जाता है कि जो लड़की उसके घर में सो रही है, वही राजकुमारी है।
वह इस बात का फायदा उठाना चाहता है और अपने संपादक से 5000 डॉलर की कीमत पर राजकुमारी के ‘एक्सक्लूसिव इंटरव्यू’ का सौदा करता है। घर लौटकर वह बिना एन को यह बताए कि वह पत्रकार है, उसे रोम शहर घुमाने का प्रस्ताव रखता है। इसके पूर्व वह अपने फोटोग्राफर मित्र अर्विंग (एडी अल्बर्ट) को सूचना दे देता है ताकि वह चुपचाप उनके फोटो लेता रहे। खैर, एन उसके प्रस्ताव को ठुकरा देती है और अकेले ही शहर घूमने निकल पड़ती है। जो चुपचाप उसका पीछा करता है और एक दुकान पर ‘अकस्मात मिलने’ का अभिनय करता है। कुछ देर ना-नुकुर के पश्चात अंततः एन उसके साथ एक दिन घूमने के लिए तैयार हो जाती है।
जो उसका फोटोग्राफर मित्र अर्विंग और एन पूरा दिन साथ घूमते हैं। राजकुमारी एन ने अभी तक शहर को अपने महल की खिड़कियों से ही देखा था। उसके लिए आम नागरिक के तौर पर स्वतंत्र रूप से घूमना एक अद्भुत और मजेदार अनुभव है, जिसका वह पूरी शिद्दत से आनंद उठाती है। जो और एन एक-दूसरे को पसंद करने लगते हैं। प्यार के प्रस्फुटन के साथ ही प्राथमिकताएं भी बदलने लगती हैं। अब जो एन के इंटरव्यू के माध्यम से पैसा नहीं कमाना चाहता। फिल्म खूबसूरत अंदाज में चलते हुए ऐसे मोड़ पर पहुंच जाती है जहां दोनों एक-दूसरे से जुदा नहीं होना चाहते, पर अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए साथ भी नहीं रह सकते। यहां निर्देशक विलियम वायलर ने कमाल किया है और बेहद कुशलता से फिल्म का अंत किया है।
फिल्म की पूरी शूटिंग रोम में ही हुई है, जो अपनी समस्त भव्यता और ऐतिहासिक आभा को समेटे पर्दे पर उपस्थित है। हालांकि जब यह फिल्म बनी थी (1953), तब रंगीन फिल्मों का जमाना आ चुका था किंतु यह जान-बूझकर श्वेत-श्याम में फिल्माई गई, ताकि दर्शक खूबसूरत नजारों के बजाए अभिनय पर ज्यादा ध्यान दें। राजकुमारी एन की भूमिका में ऑड्री हैपबर्न अपनी बला की खूबसूरती, लाजवाब अभिनय और चुलबुली अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लेती है। अपनी तमाम विशेषताओं के बरअक्स इस फिल्म को सिर्फ ऑड्री हैपबर्न के लिए कई बार देखा जा सकता है। ग्रेगरी पैक भी पत्रकार की भूमिका में खूब जमे हैं। मूलतः इस फिल्म की कहानी एलिजाबेथ टेलर और कैरी ग्रांट को ध्यान में रखकर लिखी गई थी लेकिन अंततः यह ऑड्री हैपबर्न और ग्रेगरी पैक की झोली में आ गिरी। ‘रोमन हॉलीडे’ को दस श्रेणियों में ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया था, जिनमें से इसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अलावा पटकथा और कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के लिए भी पुरस्कृत किया गया