'वेट अनटिल डार्क" अंधेरे का रोमांच / राकेश मित्तल

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'वेट अनटिल डार्क" अंधेरे का रोमांच
प्रकाशन तिथि : 09 नवम्बर 2013


सिनेमा की दुनिया में सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों का एक अलग मुकाम एवं महत्व है। रहस्य, रोमांच और सनसनी के ताने-बाने में गुंथी ये फिल्में दर्शकों के दिलों में सिहरन पैदा करते हुए एक अजीब-से आनंद की अनुभूति कराती हैं। ब्रिटिश फिल्मकार अल्फ्रेड हिचकॉक इस तरह की फिल्मों के पुरोधा थे। बाद में अनेक फिल्मकारों ने इस विधा में हाथ आजमाए और कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया। वर्ष 1967 में बनी 'वेट अनटिल डार्क" इसी विधा की एक अद्भुत फिल्म है। यह 'डायल एम फॉर मर्डर" जैसी फिल्मों के लेखक फ्रेडरिक नॉट द्वारा इसी नाम से लिखे गए नाटक पर बनी है। निर्देशक टेरेंस यंग ने नाटक के मूल तत्वों को फिल्म में बरकरार रखा है। टेरेंस इससे पहले जेम्स बॉण्ड सिरीज की शुरूआती फिल्मों का निर्देशन कर ख्याति अर्जित कर चुके थे। यह फिल्म उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है।

इस फिल्म का क्लाइमेक्स दुनिया के श्रेष्ठतम क्लाइमेक्सों में शुमार किया जाता है। फिल्म के अंतिम दृश्यों में समय की गति ठहर जाती है और आगे क्या होगा, इसका अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता है। जब यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी, तो दर्शकों को हॉल में टॉर्च, माचिस या सिगरेट लाइटर ले जाने की अनुमति नहीं थी। फिल्म के संपूर्ण प्रभाव को महसूस करने के लिए पूरे हॉल में किसी भी तरह की रोशनी करना वर्जित था, खास तौर पर आखिरी आधे घंटे में।

यह एक असहाय दृष्टिहीन युवती की कहानी है, जो विपरीत परिस्थितियों में तीन शातिर बदमाशों से मुकाबला करती है। दृष्टिहीन युवती की भूमिका में हॉलीवुड की अत्यंत प्रतिभाशाली अभिनेत्री ऑड्रे हैपबर्न ने कमाल किया है। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के ऑस्कर पुरस्कार हेतु नामांकित किया गया था, जो उनके संक्षिप्त करियर का पांचवां और अंतिम ऑस्कर नामांकन था।

फिल्म की नायिका सूजी हैन्ड्रिक्स (ऑड्रे हैपबर्न) एक दृष्टिहीन युवा गृहिणी है, जिसने एक वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में अपनी आंखों की रोशनी खो दी है। वह किसी तरह अपनी इस अंधेरी जिंदगी से सामंजस्य बिठाते हुए, ईश्वर प्रदत्त अन्य इंद्रियों की सहायता से सामान्य जीवन जीने की कोशिश कर रही है। वह पूरी तरह आत्मनिर्भर बनना चाहती है और इसके लिए प्रतिदिन ब्लाइंड स्कूल जाकर प्रशिक्षण भी ले रही है। उसके फोटोग्राफर पति सैम (इफ्रेम जिम्बालिस्ट जूनियर) उसकी इस कोशिश में उसे भरपूर सहयोग दे रहे हैं। उसके अपार्टमेंट के ऊपर रहने वाली 14 वर्षीय लड़की ग्लोरिया (जूली हैरॉड) भी कभी-कभार उसकी मदद को आ जाती है। ग्लोरिया सूजी की सुंदरता से जलती है किंतु वह दिल की बुरी नहीं है।

एक बार मॉन्ट्रियल से न्यूयॉर्क लौटते हुए सैम की मुलाकात लीसा (सैमंथा जोन्स) नामक अजनबी महिला से होती है। लीसा एक आपराधिक गैंग की सदस्या है, जो ड्रग्स की स्मगलिंग में लिप्त है। वह अपने साथ एक गुड़िया में हेरोइन भरकर ला रही थी, जिसे वह न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर उतरते हुए सैम के हाथ में थमा देती है। सैम न चाहते हुए भी उस गुड़िया को लेकर अपने घर आ जाता है और उसे कहीं रखकर भूल जाता है। उसे नहीं मालूम कि गुड़िया में हेरोइन भरी थी। सूजी भी उस गुड़िया के बारे में कुछ नहीं जानती। लीसा की गैंग के साथी गुड़िया की खोज में सैम के घर में आ जाते हैं और सैम की अनुपस्थिति में सूजी से किसी तरह गुड़िया ढुंढवाकर हथियाने की कोशिश करते हैं।

फिल्म का प्लॉट कमजोर है और कहानी में कई बातें गले नहीं उतरतीं। किंतु यह फिल्म इस बात का श्रेष्ठ उदाहरण है कि बेहतरीन अभिनय, कसा हुआ निर्देशन, उम्दा संगीत और सिनेमेटोग्राफी किस तरह एक कमजोर कहानी को ढंक लेते हैं। ऑड्रे हैपबर्न का अभिनय फिल्म की जान है। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वाकई वे देख नहीं सकतीं! सूजी की तीक्ष्ण बुद्धि, चपलता और आसपास की हलचल को महसूस करने की क्षमता चमत्कृत करती है। एक दृश्य में जब उसे लगता है कि वह जाल में फंस चुकी है और मुकाबला करने के लिए उसके पास कुछ नहीं है, तो वह अपनी और शत्रुओं की क्षमता का मन ही मन आकलन करती है। उसे समझ में आता है कि जो दृष्टिहीन होना उसकी कमजोरी है, वही उसकी शक्ति बन सकती है यदि वह आंख वालों के आसपास अंधेरा कर दे। वह एक-एक कर घर के सारे बल्ब फोड़ डालती है और समूचे घर में अंधेरा कर देती है। गहरे काले अंधकार में उन बदमाशों को कुछ नहीं सूझता पर सूजी आराम से चल-फिर सकती है क्योंकि स्पर्श के माध्यम से वह घर की प्रत्येक वस्तु और उसकी लोकेशन से परिचित है। हालांकि दुश्मन उसकी यह चाल भी नाकाम कर देता है और दर्शक सांस थामे चौंकाने वाले अंत की प्रतीक्षा करते हैं...।

इस फिल्म के निर्माता ऑड्रे हैपबर्न के पति मेल फेरर हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाबी के झंडे गाड़े और उस वर्ष की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल रही।