अंधे : ख़ुदा के बंदे / रमेश बतरा

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

-- इस आदमी को क्यों नहीं चढ़ने दे रहे आप… इसे भी तो जाना है ।

-- यह तो कहीं भी चढ़ जाएगा। रह भी गया तो अगली गाड़ी से आ जाएगा। मगर तुम्हें तकलीफ़ होगी ।

-- मुझ पर इतना तरस क्यों खा रहे हैं आप ?

-- तुम अंधे जो हो…अपाहिज ।

-- मैं ही क्यों, आप भी तो अपाहिज हैं ।

-- सूरदास, भगवान ने आँखें नहीं दीं, कम-से-कम जुबान का तो सही इस्तेमाल कर… मीठा बोलना सीख ।

-- आपको तो भगवान ने सब-कुछ दिया है; पर क्या दुनिया का कोई भी काम ऐसा नहीं, जो आप नहीं कर सकते ?

-- बहुत-से काम हैं ।

-- फिर उन कामों को लेकर तो आप भी अपाहिज ही हुए। और तो और, भगवान ने आपको आँखें दी हैं और आप उनका भी सही इस्तेमाल नहीं कर रहे ।

-- यह तो फ़िलोसफ़र लगता है ।

-- कैसे भई, कैसे ?

-- आपकी आँखें यह नहीं देख रहीं कि दो आदमी हैं और आपका इंसानी फ़र्ज़ है कि आपकी तरह वे भी अपनी मंज़िल पर पहुँच जाएँ, बल्कि आपकी आँखें अन्धे और सुजाखे को देख रही हैं। जो आदमी होकर आदमी को नहीं पहचानता, उससे ज्यादा अपाहिज कोई नहीं होता।

-- अच्छा-अच्छा, भाषण मत दे। चढ़ना है तो चढ़ गाड़ी में, वरना भाड़ में जा… हमें क्या पड़ी है !

-- मुझे मालूम था, आप यही कहेंगे। आपकी तकलीफ़ मैं समझता हूँ… आप एक अन्धे को गाड़ी पर चढ़ाकर पुण्य कमाना चाहते थे, किन्तु धर्मराज की बही में आपके नाम एक पुण्य चढ़ता-चढ़ता रह गया ।

-- पुण्य कमाने के लिए एक तू ही रह गया है बे ? …..मैं तो इसलिए कह रहा था कि अन्धे बेचारों की हालत तो दो-तीन साल के बच्चों से भी बुरी हुई रहती है ।

-- वाह! दो-तीन साल का बच्चा इस तरह गाड़ी पकड़ सकता है क्या ?

-- बच्चा भला क्या गाड़ी पकड़ेगा अपने आप !

-- मैं अकेला आया हूँ स्टेशन पर… कोई लाया नहीं मुझे ।

-- पुलिस से बचकर भाग रहा होगा… आजकल खूब ठुकाई कर रही है तुम्हारी ।

-- अजी, अपना हक़ माँगने गए थे, भीख माँगने नहीं…लाठी पड़ गई तो क्या हुआ। आप जाइए तो आप पर भी पड़ सकती हैं लाठियाँ तो ।

-- हम तो कैसे भी बचाव कर सकते हैं अपना… मगर तुम… !

-- देख लीजिए, जीता-जागता खड़ा है यह अविनाश कुमार आपके सामने ।

उस आदमी के पास कोई जवाब नहीं बन पड़ा। गाड़ी, जो सीटी दे चुकी थी, अब चल पड़ी। अविनाश कुमार ने लपककर डण्डा पकड़ते हुए अपने पाँव फुटबोर्ड पर जमा दिए। लोग उसका हाथ थामकर उसे डब्बे के अन्दर लेने की कोशिश करने लगे… और अविनाश कुमार बड़ी मजबूती-से डण्डा थामे कहता रहा — इंसान को संभालना इंसान का फ़र्ज है… इस नाते मैं आपकी तारीफ़ करता हूँ… पर मुझे अन्धा समझकर मुझ पर दया मत कीजिए… मुझे अपने लायक बनने दीजिए… अन्धा हो चुका… मोहताज नहीं होना चाहता… !

गाड़ी तेज होती चली जा रही थी ।