अच्छी बात खराब बात / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
मुझे रिश्वत खाना सिखा दो न प्लीज़" टोनी अपने पिता लुईस मरांडा के दोनों हाथ कुहनियों के पास पकड़कर जोर से बोला| मिरांडा आश्चर्य से टॊनी की तरफ देखने लगा,यह विचित्र बात टोनी के दिमाग में कहां से आई, उसने सोचा|
"नहीं बेटे रिश्वत खाना अच्छी बात नहीं है" मिरांडा ने बेटे को समझाना चाहा|
"नहीं डेड मैं तो सीखूंगा रिश्वत खाना| सब लोग खाते हैं न,कितना मजा आता है| कल ही मोनू के पापा पकड़े गये थे रिश्वत खाते, कितना मजा आ रहा था| उनके घर के सामने बहुत सारी भीड़ थी, पुलिस की तीन तीन गाड़ियां खड़ी थीं| मोनू भी चहक रहा था और अपने दोस्तों को बता रहा था कि उसके पापा रिश्वत खाते पकड़े गये हैं| "
"नहीं बेटे रिश्वत खाना अच्छी बात नहीं है, अच्छे बच्चे यह गंदा काम नहीं करते, वे चाकलेट खाते हैं| "
"तो फिर बड़ा होकर मैं भी रिश्वत खा सकता हूं न? अभी से सीखूंगा तभी तो ट्रैन्ड हो पाऊंगा, खूब खाऊंगा बड़े होकर| "
"नहीं बड़े होकर भी नहीं| रिश्व त खाना अच्छी बात नहीं है| यह भ्रष्ट काम बेईमान और बदनाम लोग करते हैं| "
"नहीं मैं तो खाऊंगा, जब तक आप नहीं सिखायेंगे मैं स्कूल नहीं जाऊंगा| " टोनी मचलकर जिद करने लगा| मिरांडा ने क्रोध से उसके गाल पर चांटा जड़ दिया|
"चड्डी में नाड़ा बाँधना तक तो आता नहीं रिश्वत खाना सीखेंगे| " मिरांडा ओंठो में बुदबुदाया|
टोनी रोता हुआ अपनी मां मिरांडा के पास चला गया| " मुझे रिश्वत खाना है माम पापा नहीं सिखाते" वह जोर जोर से रोने लगा|
मेरिना चौंक गई| यह कैसी बेकार की ख्वाहिश है टॊनी की,कहां से सीखा यह बातें? उसका भेजा खराब हो गया|
"बेटे गुड ब्वाय लोग रिश्वत नहीं खाते,आ प गुड ब्वाय हैं कि नहीं? यू आर ए वेरी गुड ब्वाय, है न| " उसने उसे बहलाने की कोशिश की|
"क्यों माम रिश्वत खाना बुरी बात है क्या?" टॊनी ने मासूमियत से मां की ओर निहारा|
"हां बेटे यह बहुत खराब काम है, इससे समाज और देश को नुकसान होता है| " टॊनी मिरांडा के चांटे की चोट से अभी तक सिसक रहा था|
रात का समय मिरांडा और मेरिना डायनिंग टेबिल पर बैठे खाना खा रहे हैं| मिरांडा आज बहुत प्रसन्न नज़र आ रहा है। "क्या बात है आज बहुत खुश हो"मेरिना ने पूछा|
"हां आज का दिन बहुत अच्छा निकला मिस्टर नंदी वाला काम निपटा दिया| बड़ी मुश्किल से माना साला,कितना दबाव डलवाया ऊपर से ताकि मुफ्त में काम हो जाये| वह नहीं जानता था की आखिर मिरांडा भी कोई चीज है, दे गया एक लाख रुपये, तुम्हारे बेड रूम की अलमारी में रख दिये हैं| यह कहकर वह अपनी ही पीठ अपने ही हाथों थपथपाने लगा|
मेरिना की आंखें चमक उठीं| एक लाख का नाम सुनकर ही उसके चेहरे पर खुशियों के फूल खिल उठे| वह मिरांडा की आंखों में आंखें डालकर बोली "अच्छे बच्चे रिश्वत नहीं खाते" और ठहाका मारकर हँसने लगी| मिरांडा ने भी उसके ठहाके में अपना ठहाका जोड़ दिया| कमरे में ठहाके ही ठहाके गूंजने लगे|
टॊनी अपने बेड रूम में लेटे लेटे डेड और माम की बातें समझने की कोशिश करने लगा,"रिश्वत खाना अच्छी बात है या खराब बात|