अनुष्का शर्मा और विराट कोहली / जयप्रकाश चौकसे
प्रकाशन तिथि : 19 नवम्बर 2014
अनुष्का शर्मा लंबे समय से परदे पर नजर नहीं रही हैं। उनका अधिक समय अपने अंतरंग मित्र विराट कोहली के साथ क्रिकेट टूर पर जाता है। ज्ञातव्य है कि इंग्लैंड दौरे के समय विराट कोहली की असफलता का ठीकरा उस बेचारी पर यह कहकर फोड़ा जा रहा था कि वह 'अनलकी' है तो क्या अब श्रीलंका पर पांच जीत जो भारतीय टीम को 32 वर्ष बाद मिली है का कुछ श्रेय उसे दिया जाएगा। दरअसल कुछ वर्ष पूर्व 'एक्स फैक्टर' नामक काल्पनिक उपन्यास में नायिका को लकी मानकर क्रिकेट बोर्ड उसके साथ अनुबंध करता है कि वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएगी जिसके लिए उसे विपुल धन दिया जाएगा। यह काल्पनिक है परंतु यथार्थ में तो क्रिकेट बोर्ड की बागडोर गैर जिम्मेदार लोगों के हाथ में रही है और अब जज मुदगल समिति की रिपोर्ट ने उसका खोखलापन उजागर भी कर दिया है।
बहरहाल उपन्यास के कप्तान नायक 'लकी' लड़की से प्रेम करने लगता है और फाइनल के पहले उसे घर जाने का आदेश देता है क्योंकि टीम की मेहनत और प्रतिभा का श्रेय उसे देकर प्रतिभा और प्रयास का अपमान हो रहा है। उपन्यास में उसके दिल्ली लौटने पर हजारों अंधविश्वास क्रिकेट प्रेमी हिंसक आंदोलन पर उतर जाते हैं कि उसे फाइनल पूर्व ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए। यह भी सच है कि अनेक क्रिकेटर अंधविश्वासी हैं। प्रशासक लालची और अंधे हैं। क्रिकेट के भव्य व्यवसाय बनते ही उसमें सब तरह के लोग घुस गए हैं। जिन नेताओं ने कभी गेंद बल्ले को छुआ भी नहीं, वे प्रांतीय संगठनों के अध्यक्ष लोग हैं।
यह भी इत्तेफाक देखिए कि अनुष्का शर्मा राजकुमार हीरानी की 'पीके' की नायिका हैं जिसे अंधविश्वास पर व्यंग्य की फिल्म बताया जा रहा है। यह भी खबर है कि अब अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म निर्माण कंपनी की स्थापना की है और 'एनएच10' नामक फिल्म की निर्माण पूर्व तैयारियां हो चुकी है। अनुष्का शर्मा चाहे तो 'एक्स फैक्टर' के फिल्मांकन अधिकार वॉक वाटर मीडिया से खरीद कर फिल्म बना सकती है। वॉक वाटर मीडिया की पूजा शेट्टी ने इस उपन्यास के अधिकार शाहरुख खान से खरीदे हैं जो किसी दौर में इस पर फिल्म बनाना चाहते थे। बहरहाल पूजा की बहन आरती शेट्टी ने इसकी पटकथा पूरी कर ली है और वे स्वयं ही इसे निर्देशित करेंगी।
अनुष्का शर्मा आदित्य चोपड़ा की खोज है और उनकी 'रब ने बना दी जोड़ी' में शाहरुख खान की नायिका रहीं हैं। उसकी दूसरी फिल्म 'बैंड बाजा बारात' और तीसरी फिल्म यश चोपड़ा की अंतिम फिल्म थी जिसमें कटरीना कैफ नायिका थी। दरअसल विशाल भारद्वाज की 'मटरू की बिजली का मंडोला' की असफलता ने अनुष्का शर्मा को नुकसान पहुंचाया। उन्हें 'पीके' से खोया स्थान पाने का विश्वास है। आमिर खान उनके नायक हैं। ताजा खबर यह है कि आमिर खान ने जयंती लाल गढ़ा की शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म में काम करना स्वीकार कर लिया है और अनुष्का को आमिर के साथ दोहराया जाना संभव है।
विराट कोहली अत्यंत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्हें जीत का जुनून है। उन्हें धोनी का भावी उत्तराधिकारी माना जा रहा है। आजकल फिल्मों की तरह क्रिकेटर भी सितारा है, वे विज्ञापन फिल्में करते हैं और बहुत धन कमाते हैं। धनवानों के दल में अब क्रिकेट सितारे शामिल हैं। एक आकलन है कि देश की 74 प्रतिशत संपदा केवल दस प्रतिशत लोगों के पास है और इस अति विशिष्ट दल में क्रिकेट खिलाड़ी भी शामिल हो गए हैं। हाल ही में मुदगल समिति की रिपोर्ट के अंश बाहर आने पर एक व्यक्ति ने क्रोध से कहा कि भारतीय लोगों को क्रिकेट मैच देखने का बहिष्कार करना चाहिए क्योंकि क्रिकेट प्रेमी जुनूनी दर्शक ही इस खेल की रीढ़ की हड्डी है। क्या इसी तर्ज पर सिनेमा और राजनीति के बहिष्कार का भी बिगुल बजेगा। सच तो यह है कि भारतीय लोगों के तीन शौक हैं- क्रिकेट, सिनेमा और राजनीति। गरीब अवाम के जुनून से सितारे और करोड़पति जन्म लेते हैं। वह खुद उन्हें कोड़ा देता है क्योंकि उसकी पीठ पर सदियों से खुजली हो रही है।