अब आएगा भी नहीं / पद्मजा शर्मा

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब भी मैं उनसे शिकायत करती कि-'मैंने आपको फोन किया। आपने उठाया ही नहीं।' तो वह उन दिनों अक्सर जवाब देते-'तुम्हारा फोन आया ही नहीं।'

पता चला वह किसी के साथ घूम रहे थे उन दिनों। इधर मैं सोच रही थी कि हम प्यार में हैं। खैर... उनसे बात की। समझाया। वह मेरे प्यार की ताकत के आगे झुक गए और मुझसे दृढ़ता के साथ कहा-'मैं अब सिर्फ़ तुम्हारे साथ हूँ।'

मैंने विश्वास किया।

उन्होंने मेरे साथ लंबा समय प्रेमपूर्वक बिताया। इस दौरान ऐसा कभी नहीं हुआ कि मैंने फोन किया हो और उन्होंने न उठाया हो। लेकिन एक दिन, वह दिन फिर आ गया। फिर मेरी वही पुरानी शिकायत थी। फिर उनका वही पुराना जवाब था-'तुम्हारा फोन आया ही नहीं।'

सुनते ही अब के मैंने कहा-'अब आयेगा भी नहीं।'