अभिषेक और ऐश्वर्या फिर साथ-साथ / जयप्रकाश चौकसे

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
अभिषेक और ऐश्वर्या फिर साथ-साथ
प्रकाशन तिथि : 28 सितम्बर 2013


प्रहलाद कक्कर विज्ञापन और रंगमंच की दुनिया में वर्षों से सक्रिय हैं और अब वे अभिषेक तथा ऐश्वर्या रॉय बच्चन के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें संगीत देंगे गायक सोनू निगम। इस फिल्म से ऐश्वर्या फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। ज्ञातव्य है कि अपने गर्र्भावस्था के दिनों मेें वे मधुर भंडारकर की 'हीरोइन' करने जा रही थीं और गर्भवती होने की बात को गुप्त रखने के कारण मधुर भंडारकर के साथ विवाद हुआ था। बाद में करीना कपूर ने उस हादसे में अभिनय किया, जिससे ऐश्वर्या बाल-बाल बच गईं। ऐश्वर्या रॉय ने अपनी पहली पारी में अनेक सफल फिल्मों में काम किया तथा मणिरत्नम की कुछ फिल्मों में अद्भुत अभिनय भी किया। मणिरत्नम की ही 'गुरु' में अभिषेक और ऐश्वर्या ने श्रेष्ठ अभिनय किया था। उनकी पहली पारी की आखिरी दो फिल्में मणिरत्नम की 'रावण' और संजय लीला भंसाली की 'गुजारिश' असफल रही थीं। इन असफल फिल्मों में भी ऐश्वर्या रॉय ने श्रेष्ठ अभिनय किया था।

शादी के पहले और शादी के बाद भी धर्मेंद्र तथा हेमामालिनी ने साथ-साथ काम किया। ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने शादी के पहले अनेक फिल्मों में काम किया था। अपनी दूसरी पारी में भी उन्होंने यादगार 'दो दुनी चार' की और अब 'बेशरम' में नजर आएंगे। यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म में दोनों ने एक दृश्य किया था। अमिताभ बच्चन और जया ने पहले 'जंजीर' में तथा शादी के बाद 'मिली', 'अभिमान' और 'सिलसिला' में काम किया। दिलीप कुमार और सायरा बानो ने शादी के बाद कुछ फिल्मों में काम किया है। इसी तरह किशोर कुमार और मधुबाला ने भी शादी के बाद अनेक फिल्मों में काम किया। देव आनंद और कल्पना कार्तिक ने शादी के पहले कुछ फिल्में साथ की हैं। अजय देवगन और काजोल ने शादी के पहले एक फिल्म और शादी के बाद एक फिल्म अभिनीत की।

दशकों पूर्व फिल्मकार मेहबूब खान की पत्नी नायिका थीं और एक प्रसिद्ध औद्योगिक घराना फिल्म बना रहा था। उनकी शूटिंग का एक दौर इसलिए रद्द हुआ कि मेहबूब खान और उनकी पत्नी में अनबन हो गई। उस औद्योगिक घराने ने फिल्म निर्माण से तौबा कर ली कि जिस उद्योग में पति पत्नी को घरेलू जीवन के किसी विवाद में थप्पड़ मार दे और खामियाजा निर्माता भुगते, ऐसे धंधे में धन लगाने से क्या फायदा। पति-पत्नी को साथ लेने में फायदे भी हैं और नुकसान भी, क्योंकि मेकअप के सामान के साथ घरेलू विवाद भी काम की जगह पर आ जाते हैं। दर्शकों को भी असल जिंदगी में विवाहित लोगों का प्रेम परदे पर पसंद नहीं आता और परदे पर इनका मिलन होगा या नहीं होगा, का रहस्य भी खत्म हो जाता है।

जब नायक और नायिका असल जीवन में भी प्रेम करते हैं, तब परदे पर प्रस्तुत उनके प्रेम दृश्यों में भावना की तीव्रता होती है, जैसा राज कपूर और नरगिस की फिल्मों में देखा गया है। हाल ही में प्रदर्शित 'ये जवानी है दीवानी' में भूतपूर्व प्रेमी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के प्रेम दृश्यों में तड़प थी। फिल्म निर्माता इस तरह की जोडिय़ां प्राय: लेते हैं, क्योंकि एक की डेट्स लेने पर दूसरे की डेट्स सहज ही मिल जाती है और आउटडोर में होटल के दो कमरों का खर्च भी नहीं करना पड़ता है, परंतु उनके बीच में कोई अनबन हो तो परेशानी होती है।

एक दौर में गुरुदत्त और गीता दत्त के बीच अनबन हो गई। गुरुदत्त ने गीता दत्त को नायिका लेकर 'गौरी' नामक फिल्म की शूटिंग शुरू की। उन्हें उम्मीद थी कि इससे उनके आपसी रिश्ते सुधर जाएंगे, परंतु सेट्स पर गुणवत्ता प्रस्तुत करने वाले गुरुदत्त गीतादत्त से सख्ती से पेश आए और घरेलू तनाव भी बढ़ गया तो फिल्म ही रद्द करनी पड़ी। दरअसल, विवाहित जीवन की कोई निश्चित पटकथा नहीं होती, जबकि फिल्म की पटकथा होती है। 'मुगले आजम' के निर्माण के एक दौर में दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेमकथा समाप्त हो गई थी, परंतु इन दोनों व्यावसायिक और अनुशासित कलाकारों ने कमाल के प्रेम दृश्य अभिनीत किए। बहरहाल, इस फिल्म में सोनू निगम का संगीत देना एक शुभ समाचार है।