अमरकांत / परिचय

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अमरकांत जन्म : 01 जुलाई 1925, ग्राम नगरा, भगमलपुर, बलिया, उत्तरप्रदेश, भारत ।

1942 के स्वाधीनता संग्राम में कूद पड़ने के कारण पढ़ाई बाधित। अंततः 1946 में बलिया से इंटर, 1947 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बी.ए.। 1948 में आगरा के दैनिक पत्र ‘सैनिक’ के संपादकीय विभाग में काम। आगरा में ही प्रगतिशील लेखक संघ से संपर्क। वहीं से कहानी लिखना शुरू किया। अनेक पत्रिकाओं के संपादन से सम्बद्ध रहे। स्वातंत्रयोत्तर काल में हिन्दी-कहानी को नया मोड़ देने वाले समर्थ एवं प्रतिनिधि कथाकारों में एक।

प्रकाशित कृतियाँ : जिन्दगी और जोंक, देश के लोग, मौत का नगर, मित्र-मिलन, कुहासा (सभी कहानी-संग्रह)। सूखा पत्ता, आकाश पक्षी, काले उजले दिन, सुखजीवी, बीच की दीवार, ग्राम सेविका (सभी उपन्यास)। वानर सेना (बाल उपन्यास)।

पुरस्कार : सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार, यशपाल पुरस्कार, साहित्य अकादमी पुरस्कार सहित ढेरों पुरस्कार ।

सम्पर्क : एफ़-6, पंचपुष्प अपार्टमेंट, नेवादा, अशोक नगर, इलाहाबाद- 211-001, उत्तरप्रदेश, भारत ।


 -