अरुण प्रकाश / परिचय
Gadya Kosh से
अरुण प्रकाश (१७ दिसंबर १९४७)का जन्म उन्नाव जनपद में मौरावां कस्बे में हुआ। उन्होंने हिंदी, अंग्रेज़ी, भूगोल, पत्रकारिता में परास्नातक, अंग्रेज़ी में (इंडियन वूमनहुड थ्रू एजेज़ थीसिस विषय) डाक्टरेट की पदवी संपादन की है। ग्यारह वर्ष सेन्ट्रल बैंक आफ़ीसर्स ट्रेनिंग कालेज के प्रधानाचार्य के पद पर कार्य किया तथा कलकत्ता के हिंदी दैनिक विश्वमित्र में अठारह वर्ष संपादक रहे। 'सुभाष डिग्री कालेज, मौरावां' की प्रबंध समिति के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के तीसरे सबसे बड़े पुस्तकालय 'हिंदी साहित्य पुस्तकालय, मौरांवां' के महा सचिव।
प्रकाशित कृतियाँ
कविता संग्रह 'रावीतट', 'क्रांति का देवता', 'महाराणा का पत्र', 'असुवन जल सींचि-सींचि', 'राम-श्याम शतक' तथा उपन्यास 'सिंधु शार्दूल दाहिरसेन' व 'सबसे ऊपर कौन' सहित कुल अठारह पुस्तकें प्रकाशित।