आँसू और मुस्कान / ख़लील जिब्रान / बलराम अग्रवाल
Gadya Kosh से
शाम के समय नील नदी के किनारे एक भेड़िए की एक घड़ियाल से मुलाकात हो गई। दोनों ने परस्पर अभिवादन किया।
भेड़िए ने पूछा, "कैसी बीत रही है, सर?"
"बड़ी बुरी बीत रही है।" घड़ियाल ने कहा, "कभी-कभी तो व्यथा और पीड़ा से मैं रो पड़ता हूँ। और लोग हैं कि कहते हैं - घड़ियाल आँसू बहा रहा है। यह सुनकर तो मैं बता नहीं सकता कि कितना कष्ट होता है।"
इस पर भेड़िया बोला, "तुमने अपनी व्यथा तो सुना दी, अब एक पल मेरी सुनो। मैं संसार की सुषमा को, इसके आश्चर्यों और अजूबों को निहारता हूँ और मारे खुशी के जोर से हँसता हूँ; एकदम खुली हँसी। और पूरा जंगल कहता है - देखो, भेड़िया हँस रहा है।"