आइना / अर्चना राय
शहर की पॉश कॉलोनी के मध्य बने आलीशान गार्डन में, दो छोटे बच्चे आपस में खेलते हुए
"बच्चों को फ्रूट खाना सबसे अच्छा होता है।"-पहले बच्चे ने कहा।
"नहीं, ...ग्रीन वेजिटेबल खाना ज़्यादा अच्छा होता है।"-दूसरे ने कहा।
"मेरी टीचर ने मुझे बताया है, फ्रूट खाने से ताकत आती है।"-पहले ने अपनी बात पर ज़ोर देते हुए कहा।
"मेरी मॉम कहती हैं, अगर मैं रोज़ ग्रीन वेजिटेबल खाऊंगा, तो कभी बीमार नहीं पड़ूंगा।"-दूसरे ने भी अपनी बात रखी।
"फ्रूट खाना बढ़िया है ..."
"नहीं ग्रीन वेजिटेबल..."
दोनों बच्चे अपनी बात पर अड़े थे, तथा कोई भी हार मानने तैयार ना था।
"ये लड़के सुनो!"-वही गार्डन में अपने पिता की सफ़ाई में मदद कर रहे माली के छोटे बच्चे को बुलाते हुए कहा।
"जी!"-माली का बेटा सकुचाते हुए पास आकर बोला।
"तुम बताओ फ्रूट खाना अच्छा है कि ग्रीन वेजिटेबल?"
कुछ देर तक सोचने के बाद, अपने दिमाग़ पर ज़ोर देते हुए माली के बेटे ने कहा "रोटी!"