आधी हक़ीक़त आधा फ़साना – भाग 10 / राकेश मित्तल

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
आधी हकीकत आधा फ़साना - भाग 10
प्रकाशन तिथि : अप्रैल 2015


सौ सालोँ की सफलतम हिंदी फ़िल्में

इन दिनों हर फिल्म सौ करोड़ के क्लब में शामिल होना चाहती है। बाजार के इस नवगठित समूह की सूची दिनों-दिन लम्बी होती जा रही है। रूपए के अवमूल्यन, ओवरसीज़ तथा सेटेलाइट राइट्स, म्यूज़िकल राइट्स आदि के सामूहिक मेल से यह आंकड़ा छूना आसान होता जा रहा है। किन्तु एक ज़माना था जब किसी फिल्म का एक करोड़ का व्यवसाय कर लेना बहुत बड़ी बात माना जाता था। भारतीय सिनेमा के इतिहास में यह आंकड़ा पहली बार अशोक कुमार अभिनीत फिल्म `किस्मत’ ने वर्ष 1943 में छुआ था। यह समय था जब देश में आज़ादी की लड़ाई अपने चरम पर थी और कवि प्रदीप का लिखा इस फिल्म का गाना `दूर हटो ए दुनिया वालों हिंदुस्तान हमारा है…’ गली गली में गूँज रहा था I बॉम्बे टॉकीज़ द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक थे ज्ञान मुखर्जी। भारतीय सिनेमा के इतिहास के पहले तीस सालों में सबसे ज़्यादा कमाई करने के कीर्तिमान के अलावा इस फिल्म में कई चीज़ें पहली बार हुई थी। मसलन पहली बार किसी फिल्म में नायक ने `बुरे आदमी’ का रोल किया था और नायिका कुंवारी गर्भवती बताई गई थी। साथ ही पहली बार पूरे कोरस के साथ गाते हुए ग्यारह मिनिट लम्बा गाना रखा गया था। इस फिल्म से अशोक कुमार हिंदी फिल्मों के पहले सुपर स्टार बने। सर्वाधिक कमाई का यह कीर्तिमान `किस्मत’ के साथ अगले छः साल तक रहा, जिसे 1949 में राजकपूर की `बरसात’ ने तोड़ा। पचास के दशक में राजकपूर का जादू लोगों के सर चढ़कर बोला। राजकपूर-नर्गिस की जोड़ी हिंदी सिनेमा की पहली सबसे कामयाब जोड़ी बनी। शंकर-जयकिशन, शैलेन्द्र और हसरत जयपुरी की तिकड़ी ने लता-मुकेश के स्वरों में मधुर गीतों की झड़ी लगा दी। १९५१ में ही राजकपूर की ही अगली फिल्म `आवारा’ ने `बरसात’ की कमाई के कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया। `आवारा’ हिंदी सिनेमा की महानतम कालजयी फिल्मों में गिनी जाती है। मशहूर पत्रिका `टाइम’ ने विश्व की सौ श्रेष्ठतम फ़िल्मों में `आवारा’ को शामिल किया है। इस फिल्म ने न केवल भारत, बल्कि पूरे एशिया महाद्वीप और सोवियत रूस में कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। राजकपूर की स्थाई संगीत मंडली अपने सुमधुर गीतों के साथ इस फिल्म में भी बेहद कामयाब रही। `आवारा’ की कमाई का रिकॉर्ड तोडा 1952 में महबूब खान की फिल्म `आन’ ने। दिलीप कुमार और निम्मी की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया। नौशाद के संगीत का फिल्म की कामयाबी में बहुत बड़ा हाथ रहा। इस फिल्म ने मशहूर अभिनेत्री नादिरा ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत की। इस फिल्म के एक गीत का छोटा-सा टुकड़ा इंदौर के लालबाग पैलेस के सामने भी फिल्माया गया था। `आन’ अगले तीन साल तक सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी रही।