आशावाद / हेमन्त शेष

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आप कहते हैं कि आप भटिंडा जा रहे हैं, तर्कशास्त्र की मानें तो आप उस रेलगाड़ी में बैठे हैं जो भटिंडा जा रही है....

सुखांत कथा बनाना हो तो- अंतिम वाक्य यों लिखें-

...अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो जिस रेलगाड़ी के जिस डिब्बे की जिस सीट पर आप बैठे हैं वह भी आप समेत का सुबह आठ पैंतालीस तक भटिंडा पहुँच ही जाएगी.