इनसाइड स्टोरी / एस. मनोज
सुबह-सुबह शिक्षा अधिकारी के आवास के सामने आकर एक गाड़ी रुकी। गाड़ी से एक व्यक्ति बाहर निकला और उन्होंने ड्राइवर से कहा-गाड़ी साइड में पार्क करके गिफ्ट लेते आओ और स्वयं शिक्षा अधिकारी के दरवाजे की ओर बढ़ गया। दरवाजे पर खड़े गार्ड से उन्होंने कहा-जाकर साहब से कहिए, फलां दवा कंपनी का एक आदमी आया है और आपसे मिलना चाहता है।
गार्ड उन्हें गेट पर ही रोक कर अंदर गया और साहब से सारी बात बताया तो साहब बोले-जाओ, उन्हें अंदर ले आओ.
गार्ड उस व्यक्ति को एवं उसके ड्राइवर को अंदर पहुंचा दिया।
दवा कंपनी का व्यक्ति अपना पूरा परिचय देने के बाद गिफ्ट का बड़ा-सा पैकेट आगे बढ़ाते हुए बोला-सर यह एक छोटा-सा तोहफा मेरी कंपनी की ओर से आपके लिए भेजा गया है।
अधिकारी ने कहा-मेरे लिए तोहफा? दवा कंपनी की ओर से? मैं कुछ समझा नहीं। आप गलती से मेरे यहाँ आ गए हैं। यह तोहफा चिकित्सा पदाधिकारी को भेजा गया होगा। आप अपने सीनियर ऑफिसर से बात कर कंफर्म करें और गिफ्ट चिकित्सा पदाधिकारी को पहुंचा दें।
दवा कंपनी का कर्मचारी बोला-सर यह गिफ्ट आपका ही है। देखा जाए ना, गिफ्ट पैकेट पर मेरे अधिकारी महोदय ने अपने हाथ से इस पर आपका नाम और पता लिख दिया है।
शिक्षा अधिकारी गिफ्ट लेना चाह रहे थे, किंतु दवा कंपनी से शिक्षा अधिकारी को गिफ्ट क्यों भेजा गया यह समझना चाह रहे थे। इसलिए उन्होंने पूछा-दवा कंपनी से मेरे लिए इतना बड़ा गिफ्ट क्यों भेजा गया है।
दवा कंपनी का कर्मचारी बोला-सर, आपके आने के पहले इस कंपनी की दवा इस जिले में बहुत कम बिकती थी, जबकि कंपनी डायबिटीज, हर्ट, बी.पी. सम्बंधी बीमारियों की बेहतरीन दवा बनाती है, किन्तु अब बहुत अधिक दवाएँ बिक रही हैं।
शिक्षा अधिकारी मन ही मन सोचने लगे मेरे आने के पूर्व कम दवाएँ बिकती थीं और अब अधिक दवाएँ बिकती हैं। उनके लिए यह एक अबूझ पहेली जैसी बात थी। वह बातों को समझना चाह रहे थे। इसलिए उन्होंने कहा-हो सकता है कंपनी अब डॉक्टरों को अधिक गिफ्ट देती हो या इस कंपनी के एम.आर.अब अधिक अच्छे ढंग से काम करते हों।
कर्मचारी ने कहा-नहीं सर, मेरी कंपनी ने इसके लिए एक सर्वे करवाया, जिससे पता चला कि पहले इस जिले में इन बीमारियों के रोगियों की संख्या बहुत कम थी। आपके आने के बाद से आपके कनीय अधिकारियों और कार्यालय कर्मियों ने हमारा बहुत सहयोग किया है। आपके द्वारा विभाग का संचालन, अनुशासन का सख्ती से पालन, विभागीय नियमों का पालन नहीं करने पर आर्थिक दंड, व्हाट्सएप की गति से शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के कार्यों का विद्यालयों में कार्यान्वयन ने हमारे लिए अनुकूल परिस्थिति बनाई, जिसके कारण पहले डायबिटीज की दवा अधिक बिकने लगी और अब बी. पी.एवं हर्ट की भी दवाई अधिक मात्रा में बिकने लगी हैं।
गिफ्ट और गिफ्ट के साथ एक लिफाफे को आगे बढ़ाते हुए उसने कहा-सर आपके इस अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए मेरी कंपनी सदा आपकी ऋणी रहेगी। लिया जाए सर, कहते हुए उसने गिफ्ट आगे बढ़ाया और ड्राइवर से बोला-अच्छा से एक फोटो खींचो।
गिफ्ट मिलने की इनसाइड स्टोरी जानकर शिक्षा अधिकारी के चेहरे पर अपराधी होने के भाव उभर आए, किंतु जब गिफ्ट उनकी ओर बढ़ाया गया तो उसे लेने के लिए उनके हाथ आगे बढ़ गए.