उड़ान / खलील जिब्रान / सुकेश साहनी
Gadya Kosh से
(अनुवाद :सुकेश साहनी)
वे मुझे कहते हैंं, "झाड़ी में उलझी दस चिड़ियों की तुलना में हाथ आई एक चिड़िया अधिक मूल्यवान है।"
पर मैं कहता हूँ, "झाड़ी की एक चिड़िया और उसका पंख, हाथ की दस चिड़ियों से अधिक मूल्यवान है।"
वस्तुतः झाड़ी के उस पंख की खोज ही जीवन की वास्तविक उड़ान है बल्कि पंख अपने आप में एक जीवन है।