एक शिकारी की सच्ची कहानी / निज़ाम शाह

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं अमीर हूँ। बहुत कुछ समझदार भी नहीं हूँ। पर मैं परले दरजे का मांसाहारी हूँ। मैं रोज जंगल को जाता हूँ और एक-आध हिरन को मार लाता हूँ। यही मेरा रोजमर्रा का काम है। मेरे घर में रुपए-पैसे की कमी नहीं। मुझे कोई फिकर भी नहीं। इसी सबब से हर रोज मैं शिकार के पीछे पड़ा रहता हूँ। मुझे श्किार का बड़ा भारी शौक है। यहाँ तक कि मैं उसके सामने अपने माँ, बाप, पुत्र, कलत्र और प्‍यारे प्राणों को भी कोई चीज नहीं समझता हूँ। आप लोग मेरे कहने को अगर झूठ समझते हों तो आप एक दिन के शिकार का मेरा वृत्तान्‍त सुन लीजिए। उस वृत्तान्‍त को सुनकर मुझे भरोसा है कि आप यह अनुमान कर सकेंगे कि मुझे शिकार ज्‍यादा प्‍यारा है कि अपना प्राण। अच्‍छा, अब उस वृत्तान्‍त को सुनिए -

मेरे यहाँ आदमियों की कमी नहीं है। अगर मैं चाहूँ तो शिकार को जाते वक्‍त एक की जगह कई आदमी ले जा सकता हूँ लेकिन मेरी आदत कुछ ऐसी पड़ गई है कि चोर की तरह अकेले जाना ही मुझे अच्‍छा लगता है। शिकार के हाथ लग जाने पर मुझे उतनी ही खुशी होती है जितनी कि चोर को मनमाना माल मिल जाने से होती है।

एक दिन की बात सुनिए। गर्मी का मौसम था। पल-पल पर गर्मी बढ़ती जाती थी और आदमी पानी-पानी चिल्लाकर अपने गले को और भी जियादा सुखाते जाते थे। ऐसे वक्‍त में मेरे गाँव के कुछ आदमी मेरे पास आए। उन्‍होंने कहा कि गाँव के पास का तालाब करीब-करीब बिलकुल सूख गया है। बीच में थोड़ा-सा पानी रह गया है। वही पानी पीकर हमलोग किसी तरह से अपने प्राण बचाते हैं पर कई दिनों से, रात के वक्‍त एक बहुत बड़ा जंगली सुअर वहाँ पर आता है। वह उस कुण्‍ड से पानी भी पीता है और उसमें लोटकर बचे हुए पानी को कीचड़ कर देता है। इस वजह से वह पानी हम लोगों के पीने के लायक नहीं रह जाता। आप इसका कुछ बंदोबस्‍त कीजिए।

यह सुनकर मुझे बड़ी खुशी हुई, क्‍योंकि मैं एक शौकीन शिकारी हूँ और निशाना भी बहुत अच्‍छा लगाता हूँ। मैंने उन लोगों से कहा कि आज चाँदनी रात है इसलिए आज ही मैं सुअर का शिकार खेलना चाहता हूँ। तुम अभी जाकर तालाब के पास के पेड़ पर एक मचान बना दो। वे तो यह चाहते ही थे। उन्‍होंने फौरन ही एक मचान मेरे लिए तैयार कर दिया।

रात हुई। आठ बज गए। मैंने खाने को खाया; अपनी मामूली शिकारी पोशाक पहनी; बंदूक हाथ में उठाई और एक भाला और एक पेशकब्‍ज भी हाथ में लिया। इस तरह साज-सामान से दुरूस्‍त होकर मैं उस तालाब की तरफ रवाना हुआ। तालाब के पास पेड़ पर मचान को देखकर मैं खुशी से फूल उठा। भाले को मैंने उस मचान के ठीक नीचे गाड़ दिया और चढ़कर उसके ऊपर आसन जमाकर मैं बैठ गया।

वहाँ पर मैं बिल्‍कुल अकेला था। मगर मैं बड़ा निडर हूँ। मुझे जरा भी डर न लगा। वायु मंद-मंद चल रही थी। उसने नींद को झटपट मेरी आँखों के सामने लाकर खड़ा कर दिया। मगर मैं उसके काबू में आनेवाला आदमी नहीं। इसलिए उस बेचारी को मुझसे दो गज दूर ही खड़ा रहना पड़ा।

इतने में कुछ दूर पर मुझे आहट मालूम हुई। मैं समझ गया कि वराह महाराज की सवारी आ गई। मेरा यह अनुमान ठीक निकला। तालाब के पास एक गुफा थी। वहीं पर वह सुअर आकर कंद-मूल खोद-खोदकर खाने लगा। मैंने अपनी बंदूक सँभाली, और इस ताक में लगा, कि वह सुअर वहाँ से जरा और आगे बढ़े तो मैं उसे अपनी गोली का निशाना बनाऊँ। इतने में एक और अजीब घटना हुई। जिस पेड़ पर मैं था, उस पर एक बड़ा ही भयानक साँप चढ़ आया। मैं काँप उठा। मैंने समझा कि मेरी मौत आ गई। मगर मैं चिल्‍लाया नहीं और न उस साँप को अपने शरीर से अलग फेंक देने ही की मैंने कोशिश की। मैंने सोचा कि अगर मैं चिल्‍लाऊँगा, या इस साँप को पकड़कर जमीन में पटकूँगा, तो आवाज सुनकर वह सुअर भाग जाएगा। अब आप समझ गए होंगे कि जैसा मैंने ऊपर कहा है, मुझे अपने प्राण उतने प्‍यारे नहीं हैं, जितना कि मुझे शिकार प्‍यारा है।

मैं पत्‍थर का हो गया। जरा भी अपने आसन को मैंने नहीं हिलाया। वह साँप पीठ से मेरे कंधे पर आया। और कंधे से पेट की तरफ नीचे उतरकर उसने अपना फन मेरे पैर के अँगूठे और उसके पास की उँगली के बीच में डाला। अब मुझसे न रहा गया। वहाँ पर मैंने उसके सिर को इस मजबूती के साथ दबाया कि वह साँप एक ही मिनट में फटक-फटक कर वहीं मर गया। मेरे शिकार का पहला काण्‍ड यहाँ पर खतम हो गया।

शूकरराज अब तक उस गुफा के पास खोद ही खाद में लगे थे, कि तालाब के पास पानी पीने के लिए एक भयानक भालू आ पहुँचा। अगर मैं चाहता तो उसे वहीं पर मार गिराता। मगर सुअर के भाग जाने के डर से मैंने ऐसा करना मुनासिब नहीं समझा। जाम्‍बुवान्नंदन पानी पीकर तालाब के पास खड़े-खड़े दम लेने लगे। इतने में एक बहुत बड़ा शेर आता हुआ दिखाई दिया। शेर बहुत प्‍यासा था। इसलिए जल्‍दी-जल्‍दी कदम बढ़ाता हुआ वह आ रहा था। रीछराज की नजर ज्‍योंही शेर पर पड़ी त्‍योंही आप पर क्‍वार के महीने की-सी जूड़ी चढ़ आयी। आपको उस वक्‍त और कुछ न सूझा। आप काँपते हुए उसी पेड़ पर चढ़े जिसपर कि मैं बैठा हुआ था। मेरे मचान के नीचे ही एक डाल थी। उसी पर वह आकर खड़ा हो गया और एक दूसरी डाल को अपने अगले पैरों से उसने खूब मजबूती से पकड़ लिया। डर भी बुरा होता है। उस वक्‍त मारे डर के वह रीछ इतने जोर से काँपता था कि वह उतना बड़ा पेड़ भी हिल रहा था। मैं आपसे कोई बात छिपाना नहीं चाहता। मेरा बदन पसीने-पसीने हो गया। मुझ पर ख़ौफ़ ग़ालिब हो आया। मैंने कहा कि अगर मैं शोर करूँगा या कुछ भी हाथ-पैर हिलाऊँगा, तो यह रीछ फौरन ही मुझ पर हमला करेगा। इसलिए साहस करके मैं वहीं पर जमा हुआ बैठा रहा।

शेर तालाब के पास पहुँचा। पहुँचकर उसने अच्‍छी तरह पानी पिया। वह किनारे पर बैठ गया, और अपनी मूँछें सुधारने और धीरे-धीरे गुर्राने लगा। शेर मेरे मचान के बिलकुल ही सामने था। यह हालत देखकर उस पर वार करने के लिए मैंने अपनी बंदूक सँभाली। इस बीच में वह सुअर गुफा की तरफ से चला और तालाब के पास आया। आहा ! वह सुअर था कि हाथी का बच्‍चा ! ऊँचाई में वह कोई छह फुट था। उसके दो दाँत हाथी के दाँतों के समान बाहर निकले हुए थे। वे इतने बड़े और मजबूत थे कि तीन-चार फुट घेरे के तने वाले पेड़ को भी वह एक ही आघात में गिरा सकता था। उसे देखकर यह शंका होती थी कि कहीं प्रत्‍यक्ष दूसरे वराहजी तो नहीं अवतार ले आये।

आपने शायद सुना होगा कि बड़े-बड़े जंगली सुअर शेर से नहीं डरते। सुअर के पैने-पैने प्रकाशमान दाँतों को देखकर शेर को सुअर पर हमला करने का साहस नहीं होता था। सुअर को सामने आता देख मेरे शिकारी जोश ने जोर पकड़ा। उस भयानक अवस्‍था में मैंने कंधे पर बंदूक रखी और सुअर को लक्ष्‍य करके गोली छोड़ दी। यकायक दन की आवाज हुई। सुअर को गोली लगी। मगर उसने समझा कि सामने बैठे हुए गुर्राने वाले शेर ने मुझ पर यह चोट की है। बस, एकदम वह शेर पर टूट पड़ा। दोनों में बड़ा भयानक युद्ध हुआ। आखिरकार वनराज को शूकरराज की कराल डाढ़ों का चबैना हो जाना पड़ा। इधर मेरी गोली के आघात से वराहजी भी स्‍वर्गलोक को सिधारे। यहाँ पर मेरे शिकार का दूसरा भी कांड समाप्‍त हुआ।

आपसे मैं कह चुका हूँ कि एक भाला मैं घर से ले आया था और मचान के नीचे ही उसे मैंने सीधा खड़ा कर दिया था। ज्‍योंही मेरी बंदूक से गोली छूटी और दन से आवाज हुई, त्‍योंही नीचे डाल पर बैठे हुए रीछ ने समझा कि वह उसी पर छोड़ी गई। इससे मारे डर के उसके हाथ से वह डाल, जो उसने हाथों से पकड़ रखी थी, सहसा छूट गई। रीछ डाल से नीचे गिरा। मगर जमीन पर पहुँचने के पहले ही मेरा भाला उसकी छाती को पार कर गया। जरा देर में उस रीछ का भी काम तमाम हो गया और उसके साथ मेरे शिकार का यह तीसरा कांड भी तमाम हुआ।

इस बहादुरी के लिए आप चाहे मुझे शाबाशी दें, चाहे मेरी सिफारिश करके गवर्नमेंट से विक्‍टोरिया-क्रास का पदक दिलावें, मगर अब मैं कभी बंदूक हाथ से न उठाऊँगा। मैंने शिकार करना एकदम छोड़ दिया है। मैं नहीं चाहता कि मैं अपनी जान को फिर इतने बड़े जोखों में डालूँ।