एम्बुलेंस / हेमन्त शेष
Gadya Kosh से
एम्बुलेंस में वे बस तीन थे- ड्राइवर, और दो वार्ड बॉय, जो शहर से दूर किसी गंभीर रूप से बीमार को लेने जाते थे. लौटते हुए रास्ते में अधेड ड्राइवर के सीने में बेहद तीखा दर्द उठा...इतना कि उसे एम्बुलेंस बीच रास्ते में ही रोक देनी पड़ी...कहानी में ‘संयोग’ डालने की ज़रूरत हो तो- दोनों वार्ड-बॉय ड्राइविंग जानते ही नहीं थे, फलस्वरुप इसी कहानी में आगे वे दोनों ही समझ नहीं पा रहे हैं कि दो मरीजों को अस्पताल आखिर कैसे पहुंचाएं?