कमीशन / सूरज प्रकाश

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उस दफ्तर में ज्‍वाइन करते ही मुझे वहां के सब तौर तरीके समझा दिए गए थे. मसलन छोटे मामलों में कितना लेना है और बड़े मामलों में कितनी मलाई काटनी है. यह रकम किस किस के बीच और किस अनुपात में बांटी जानी है, ये सारी बातें समझा दी गयी थीं. किस पार्टी से सावधान रहना है और किन पार्टियों की फाइलें दाबके बैठ जाना है, ये सारे सूत्र मुझे रटा दिये गये थे. मैं डर रहा था, ये सब कैसे कर पाऊँगा, अगर कहीं पकड़ा गया या परिचितों, यार दोस्‍तों ने यह बात कहीं सरेआम की दी तो, लेकिन भीतर कहीं खुश भी था कि ऊपर की आमदनी वाली नौकरी है. खूब गुलछर्रे उड़ाएँगे. उधर पिताजी अलग खुश थे कि लड़का सेल्‍स टैक्‍स में लग गया है. हर साल इस महकमे को जो चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है, उससे तो बचेंगे. सब कुछ ठीक चलने लगा था. मैं वहाँ के सारे दांव_ पेंच सीख गया था. बेशर्मी से मैं भी उस तालाब में नंगा हो गया था और पूरी मुस्‍तैदी से अपना और अपने से ऊपर वालों का घर भरने लगा था. तभी पिताजी ने अपनी दुकान की सेल्‍स टैक्‍स की फाइल मुझे दीं, ताकि केस क्लियर कराया जा सके. हालाँकि एरिया के हिसाब से केस मुझे ही डील करना था; लेकिन मेरे साथी और अफसर कहीं गलत अर्थ न ले लें, मैंने वह फाइल अपने साथी को थमा दी ओर सारी बात बता दी. जब उसने केस अंदर भेजा, तो उसे बुलावा आया. वह जब केबिन से निकला, तो उसका चेहरा तमतमाया हुआ था. बहुत पूछने पर उसने इतना ही बताया कि बॉस ने केस क्लियर तो कर दिया है, पर यह पूछ रहे थे कि क्‍या ये केस सचमुच तुम्‍हारे पिताजी का है या यूँ ही पूरा कमीशन अकेले खाने के लिए उसे बाप बना लिया है.