कल्पना रामानी / परिचय
Gadya Kosh से
कल्पना रामानी की रचनाएँ |
प्रमुख कृतियाँ
१)हौसलों के पंख-नवगीत संग्रह
२)खेतों ने ख़त लिखा- गीत-नवगीत संग्रह
३)मैं ग़ज़ल कहती रहूंगी- ग़ज़ल संग्रह
४)मूल जगत का- बेटियाँ- छंद-आधारित गीति-काव्य (ई बुक)
सम्मान
१) प्रथम नवगीत संग्रह “हौसलों के पंख”के लिए नवांकुर पुरस्कार/सम्मान
२) कहानी “कसाईखाना”पर कथाबिम्ब कमलेश्वर स्मृति पुरस्कार/सम्मान
३) ग़ज़ल विधा में जय-विजय रचनाकार सम्मान
जीवन परिचय
हाईस्कूल तक औपचारिक शिक्षा के बाद कल्पना जी के जीवन का अधिकाँश समय गृहस्थी की देखभाल में बीता| उम्र के सातवें दशक में अचानक अस्वस्थता से जूझते हुए वे परिस्थियों-वश वेब द्वारा कंप्यूटर और कलम से जुड़ीं और उनके जीवन की नई पारी शुरू हुई. लगातार छंदों की हर विधा में लिखते हुए शीघ्र ही उन्हें देश-विदेश में सराहना और पहचान मिली|