कविता / परिचय
जन्म :15 अगस्त, मुज़फ्फरपुर (बिहार)
सात कहानी-संग्रह – ‘मेरी नाप के कपड़े’, ‘उलटबांसी’, ‘नदी जो अब भी बहती है’, ‘आवाज़ों वाली गली’, ‘गौरतलब कहानियाँ’, ‘मैं और मेरी कहानियाँ’ तथा ‘क से कहानी घ से घर’ और दो उपन्यास ‘मेरा पता कोईऔर है’ तथा ‘ये दिये रात की ज़रूरत थे’ प्रकाशित.
‘मैं हंस नहीं पढ़ता’, ‘वह सुबह कभी तो आएगी’ (लेख), ‘जवाब दो विक्रमादित्य’ (साक्षात्कार) तथा ‘अब वे वहाँ नहीं रहते’ (राजेन्द्र यादव का मोहन राकेश, कमलेश्वर और नामवर सिंह के साथ पत्र-व्यवहार) का सम्पादन ।
‘मेरी नाप के कपड़े’ कहानी के लिये अमृत लाल नागर कहानी पुरस्कार, ‘क से कहानी घ से घर’ के लिए स्पन्दन सम्मान, राजभाषा विभाग बिहार सरकार द्वारा विद्यापति सम्मान ।
चर्चित कहानी ‘उलटबाँसी’ का अँग्रेज़ी अनुवाद जुबान द्वारा प्रकाशित संकलन ‘हर पीस ऑफ स्काई’ में शामिल. कुछ कहानियाँ अन्य भारतीय भाषाओं में अनूदित ।
ईमेल – kavitasonsi@gmail.com