कृष्ण बलदेव वैद / परिचय

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 कृष्ण बलदेव वैद की रचनाएँ     

जन्म : 27 जुलाई 1927, डिगा (पंजाब)

भाषा : हिंदी

विधाएँ : उपन्यास, कहानी, नाटक

मुख्य कृतियाँ:

उपन्यास : उसका बचपन, विमल उर्फ जायें तो जायें कहाँ, नसरीन, दूसरा न कोई, गुजरा हुआ जमाना, काला कोलाज, नर नारी, माया लोक, एक नौकरानी की डायरी, दर्द लादवा

कहानी संग्रह : बीच का दरवाजा, मेरा दुश्मन, दूसरे किनारे से, लापता, उसके बयान, पिता की परछाइयॉं, रात की सैर, बोधिसत्व की बीवी, बदचलन बीवियों का द्वीप, वह और मैं

नाटक : भूख आग है, हमारी बुढ़िया, सवाल और स्वप्न, परिवार अखाड़ा

संपर्क: 1652-बी, वसंत कुंज, नई दिल्ली - 110070

फोन:

91-11-26895177, 91-9584990076

ई-मेल: kvaid@nda.vsnl.net.in