केदार काँठा / भीकम सिंह

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

केदार काँठा ट्रैक के लिए यूथ हॉस्टल एसोसिएशन का आधार शिविर साँकरी था। जो जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून से लगभग 211 किलोमीटर की दूरी पर है। जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून शहर के बाहर है और हवाई अड्डे से साँकरी जाने के लिए कोई बस नहीं है, यहाँ से टैक्सी से ही साँकरी पहुँचा जा सकता है, दूसरे देहरादून रेलवे स्टेशन से सुबह 5.30 बजे, 6.30 बजे और 8.00 बजे बस निकलती है, तीसरे देहरादून से जाते समय मसूरी से 6 किलोमीटर पहले ही यूथ हॉस्टल मसूरी है, जहाँ रिपोर्टिंग करने के बाद भी साँकरी आधार शिविर पहुँचा जा सकता है, जो यूथ हॉस्टल मसूरी से 180 किलोमीटर की दूरी पर है हमने यही रास्ता चुना। 23 दिसम्बर 2020 को ही मैं, संजीव वर्मा, इरशाद, राजीव, अलंकार और अशोक भाटी यूथ हॉस्टल मसूरी में आकर टिक गए थे। यूथ हॉस्टल की कोई ख़ास बात याद नहीं है, हाँ, इसकी पृष्ठभूमि में मसूरी झील हैं जिसमें जल मुर्गी और बत्तखों का जमावड़ा है, झील के किनारे पर रज्जू मार्ग का आनन्द कराने के लिए यह झील काफ़ी प्रसिद्ध हो गई है। बस इतना-सा देखने के बाद हमारी यूथ हॉस्टल में ही अधिक समय तक विश्राम करने की इच्छा हुई।

वाई.एच.ए.आई. ने मसूरी यूथ हॉस्टल से ही बस की व्यवस्था की है। बस चैबीस दिसम्बर 2020 की सुबह 7.30 बजे आकर खड़ी हो गयी है, 31 ट्रैकर अपने-अपने रूकसैक लेकर बस में चढ़ गए हैं। ऊँची-नीची टेढ़ी-मेढ़ी पहाड़ियों की परिक्रमा-सी करती हुई हमारी बस चली जा रही है। मसूरी यूथ हॉस्टल से सिया गाँव, कैम्पटी गाँव, रूयार्शी, सैनजी गाँव, भटौली, नैनबाग, डामटा, रिखाऊ, सारीगाड़, चामी, नौ गाँव होते हुए चाय के लिए पुरौला में रूकी। बीच-बीच गाँवों में उपजाऊ खेत, जिनमें गेहूँ, मक्का, मटर, मसूर, तुअर दिखे। पाजामा, लंबा-सा चोगा, टोपी पहने सीधे सादे लोग दिखे, औरतें ऊनी साड़ी पहने दिखीं। मुख्य जीविका मिश्रित खेती ही है। दूर-दूर तक फैले चीड़ के पेड़ हैं जो वन के रूप में 'डेरी का गढ़' से शुरू हो गए हैं। बर्फबारी यहाँ हुई होगी जिसके चिह्न यहाँ-वहाँ दिखायी दे रहे हैं। संजीव वर्मा पुरौला में ऐसे ही किसी लैण्डस्केप का फोटो शूट करना चाह रहा था। तभी बस ड्राइवर ने हॉर्न बजा दिया। आधा दिन रहा बस फिर चली। पूरा रास्ता मनोहर है। कहीं-कहीं खेतों की मेड़ों पर गाय-भैंस चरती दिख रही हैं। दोनों ओर ऊँची-ऊँची पहाड़ियाँ हैं जिन पर खड़े चीड़ों के बडे-बड़े पेड़ आसमान चूम रहे हैं, बीच-बीच में चरवाहे भी दिख जाते हैं। हल्की बर्फ से आच्छादित पहाड़ियाँ भी दिख रही हैं। जरमोला, खरसारी के बाद मोरी गाँव का साईन बोर्ड दिखायी दिया, अब टोंस घाटी में पहुँच गए हैं, अब देवदार शुरू हो गया है, नैटवाड आ गया, एक ट्रैकर ने सू-सू करने के लिए ड्राइवर से बस रोकने को कहा, सभी 31 के 31 ट्रैकरी गाड़ी से उतर गए। साँकरी 12 किलोमीटर का साईन बोर्ड देखते ही सभी ट्रैकर ख़ुशी से उछल पड़े। देवदार के मनोरम जंगलों से होते हुए हम साँकरी पहुँच गए हैं, शाम हो गयी है। कैम्प लीडर गुलजार अहमद प्रवेश द्वार पर ही मिल गए। स्वागत काउंटर पर रजिस्ट्रेशन करवा लेने के बाद गुलजार अहमद ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक टैंट में दो-दो ट्रैकर की व्यवस्था की हुई है। टैंट में दो कम्बल एक स्लीपिंग बैग के साथ फ़ोन चार्जिंग की भी व्यवस्था है। टैंट पहाड़ियों की ढलान के साथ तीन स्तरों पर लगाए गए हैं। साँकरी समुद्र तल से 6455 फीट की ऊँचाई पर स्थित है और गढ़वाल हिमालय में बसा है। हर की दून, बाराड़सर झील, बालीपास, देव क्यारा और फुलारा रिज जैसे ट्रेकों के लिए साँकरी को आधार शिविर के रूप में चुना जाता है। यहीं पर एक सोमेश्वर महादेव का मन्दिर भी है जो भगवान शिव को समर्पित है। यहाँ के 22 गाँवों (जखोल, फिताड़ी, लिवाड़ी, सुनकुंडी, सांवनी, सटुडी, सिरगा, धारा, ओसना, पुआणी, गंगाड़, घाटमीर, सोड़, साँकरी, कोटगाँव, पाँव, तल्लापाँव, कासला, रिक्चा) में सोमेश्वर भगवान आते-जाते रहते हैं।

आज पच्चीस दिसम्बर की सुबह ही पर्यनुकूलन के लिए निकलना पड़ा, सभी 31 ट्रैकर जिन्हें के.के.-15 बैच का नाम दिया, आधार शिविर के पश्चिमी छोर पर टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर दौड़ने लगे। पूरी घाटी देवदारों के वृक्षों से ढ़की थी और देवदार बर्फ से। सुबह की धूप ट्रैकर्स पर पड़ने लगी है, सभी के चेहरे चमक रहे हैं। केदार कांठा ट्रैक पर वाई.एच.ए.आई. के अतिरिक्त बीसयों प्राइवेट संगठन ट्रैक करा रहे हैं इस कारण साँकरी में ट्रैकर्स के झुंड के झुंड उतर पड़े हैं, भीड़-भाड़ भरा साँकरी ट्रैकर्स से दबाव-सा महसूस कर रहा है। हम एक टी-प्वाइंट के सामने आकर रूक गए हैं। लकड़ी का बना टी-स्टॉल बैठने के लिए देवदार के तने के दो-दो पीस काटकर कुर्सी का विकल्प-सा बना दिया है, जो कलात्मक भी लग रहा है। हमने चार चाय का आॅर्डर दिया और बहुत देर तक खड़े रहे। टी-स्टॉल वाले ने हमारी तरफ़ ताका तक नहीं। तब संजीव वर्मा से नहीं रहा गया। संजीव वर्मा बोले, "अरे काका! चाय मिलेगी?" फिर भी इस टी-स्टॉल वाले ने नहीं देखा तो अशोक भाटी को टी-स्टॉल वाले की अनसुनी पर भीतर ही भीतर हँसी आयी। कितनी स्पष्ट आवाज़ और यह बेचारा सुन नहीं पाया। टी-स्टॉल वाला सिर नीचे किए चाय बनाता रहा। उसके मुँह से एक भी बोल नहीं फूटा। थके माँदे ही हम आधार शिविर आ गए। बै्रक फास्ट में आलू का पराठा था जिसमें जिम्बू (पहाड़ी प्याज) भी पड़ा था। अपूर्व स्वाद था उसका। साँकरी आधार शिविर भी अपने आपमें सुन्दर स्थान है। वास्तव में यह सोड गाँव के किनारे है। हमारे ग्रुप लीडर गुलजार अहमद ने पूरे ट्रैक का संक्षिप्त ब्यौरा दे दिया है, दोपहर भी ठण्डी है और हमारे सिर पर मंकी कैप है। हम लोगों ने लंच निबटा लिया है। अब डिनर तक फुर्सत है।

"चलो ताश खेलते है," अशोक भाटी ने कहा।

इरशाद और अलंकार ताश नहीं खेलते, परन्तु ताश में हारते-जीतते देखना उनका प्रिय शगल है। वे दोनों रेफरी की तरह बैठ गए हैं। संजीव वर्मा, राजीव गहलौत, अशोक भाटी और मैंने पत्ते डालना शुरू कर दिया है। अशोक भाटी हारने से बौखला गया है, लेकिन उसने बिना कोई चूँ-चपड़ किए दूसरी बाजी के लिए पत्ते बाँट दिए हैं। बाँटने के दौरान वह पत्तों की चाल के बारे में बड़बड़ाता रहा। थोड़ी देर तक खामोशी रही फिर अलंकार ने कहा, "सारे वकील मिलकर भी भाईसाहब को नहीं हरा पाते छिः... चलो डिनर तैयार हो गया है।" और हम सब पिछवाड़ा झाडते हुए खड़े हो गए।

आज 26 दिसम्बर को हमें दूसरे कैम्प यानी 'लुहासु' के लिए प्रस्थान करना है। साढ़े पाँच बजे चाय, सात बजे बै्रक फास्ट, साढ़े सात पर पैक लंच लेकर सुबह की ताज़गी भरी हवा के साथ के.के.-16 ने फ्लैग हॉस्टिंग कर विदाई दी। रास्ते में बहते झरनों की आवाजें सुनते, ओक के जंगलों से गुजरते, उसके सूखे पत्ते और रोडोडैंड्रोन के पेड़ों की गंध लेते हुए हम इकत्तीस ट्रैकर अपने-अपने गु्रपों में बंट गए। प्रातःकाल का साँकरी अपने वैभव के चरम पर है। पेड़ों को जगाने वाली मन्द-मन्द बहती हवा, सूर्य की किरणों का स्पर्श करती हिमशिखरों की चोटियाँ स्पष्ट दिखाई दे रही हैं। संजीव वर्मा बोले, वह देखो भाई साहब! "बंदरपुछ और स्वर्गारोहिणी शिखर।" ओक रोडोडैंड्रोन और चीड़ के पेड़ों के बीच कच्चे रास्तों पर चढ़ते जब हम थक गए तो रास्ते में एक चाय की दुकान पर बैठ गए जहाँ एक कोने में रोडोडैंड्रोन का जूस भी था। सबने अपने-अपने रूकसैक उतारे और पानी की बोतलें निकालीं, ऊँचे-ऊँचे सघन वृक्षों के कारण पर्वत इतने सुहाने लग रहे हैं कि देखते-देखते जी नहीं अघाता। कहीं-कहीं बर्फ जमी है। अशोक भाटी उठा और दुकान के अंदर झाँकने लगा। दुकानदार जानने की कोशिश कर रहा है। अशोक भाटी लगातार देखे जा रहा है ताकि वह कुछ खाने के लिए ले सके।

राजीव ने अशोक भाटी को उलाहना-सा दिया, "आजकल सिगरेट पीना कम कर दिए हो अशोक बाबू...?"

इरशाद ने राजीव को ज़ोर से बोलने का इशारा किया।

अशोक भाटी चुपचाप सुनता रहा।

इरशाद ने फिर चुटकी ली, "राजीव जी! तुम्हे कैसे पता चला कि सिगरेट कम कर दी हैं? हाँ... आधा घंटा तो हो गया है।"

सब हँसने लगे, अशोक भाटी भी शरारत के साथ हँसता है।

पाँचेक मिनट बाद अशोक भाटी ने इरशाद से कहा, "चाय वाले के पैसे दो और चलो भी, पूरा के.के.-15 ग्रुप आगे निकल गया है।"

"कितनी देर लगेगी जुड़ा के तालाब पहुँचने में?" , अलंकार ने सौरभ रावत से पूछा, उस समय सूरज थोड़ा चढ़ गया था, सौरभ रावत गम्भीर स्वर में आकाश की ओर देखकर बोला, "दो घंटे!" मगर शर्मिले भाव से मुस्कुरा दिया। "

कुल मिलाकर चार किलोमीटर का रास्ता पाँच घंटे में तय करके एक बजे के लगभग हम जुडा का तालाब पहुँचे। यह हमारा लंच प्वाइंट भी है। यह झील सर्दियों के मौसम में पूरी तरह से बर्फ से ढ़की रहती है, इस दौरान इसका दौरा करना शानदार होता है। पौराणिक मान्यता है कि एक बार भगवान शिव ने अपनी जटाएँ खोल दी थीं। उनकी जटाओं से पानी जो गिरा तो यह झील बन गयी। यह 'तालाब' साँकरी आधार शिविर से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हम लोगों ने एक चाय की दुकान पर बैठकर पैक लंच की पूड़ियाँ आचार के साथ खाईं, लंच से छुट्टी पाकर जुड़ा के तालाब की परिक्रमा की, अपने-अपने मोबाइल से फोटो शूट किए, सौरभ रावत के मना करने के बावजूद ज़मीं झील के ऊपर हम चल-फिर रहे हैं। यह झील समुद्र तल से 9100 फीट की ऊँचाई पर है। हमने एक-एक गिलास चाय पी, कुछ बिस्किट खाए और लुहासु के लिए तैयार हो गए। मौसम वैसा ही सुहाना था, कुछ ट्रैकर, स्टिक टेकते-टेकते आगे बढ़ रहे हैं, कुछ अपरिचित पथ का आनन्द उठाते चल रहे हैं। अलंकार ने दो लीटर वाली पानी की बोतल हाथ में लटका ली है जो देखने में छोटे गैस के सिलेण्टर जैसी है। लुहासु पहुँचते-पहुँचते संध्या हो गयी। ऊँचे-ऊँचे देवदार अपनी गरदनें आसमान की ओर फैलाए हुए हैं और सिर हिला रहे हैं। उनके सिर हिलाने से लग रहा है, जैसे उनकी स्वीकृति मिल रही है। हमने डिनर किया और ख़ुद को टैंटों में छुपा लिया।

रात को नींद कम आयी, दो बजे चलना था, इसलिए बार-बार आँख खुल जाती थी कि कहीं देर न हो जाए। उधर स्नोफाल का शोर टैंट के ऊपर अनवरत् नींद में खलल डाल रहा था। सवेरे एक बजे उठे। आकाश में तारे तो थे परन्तु चारों ओर अंधेरे का राज्य था। हम लोग झटपट तैयार हुए, टॉर्च और पानी की बोतल लेकर टैंट के बाहर आ गए, सभी ट्रैकर चलने की जल्दी में थे। रात्रि की नीरवता को भंग करता ट्रैकर्स का शोर आनन्द को बढ़ा रहा था। सौरभ रावत की भी यही कोशिश है कि सूर्य उगने से पहले जितना चल सकें अच्छा है। ज्यों-ज्यों हम सम्मिट प्वाइंट की ओर बढ़ रहे हैं, मन एक अनिर्वचनीय आनन्द से उल्लसित हो रहा है। बर्फ के फोहे लगातार गिर रहे हैं। अनभ्यस्त होने के कारण बहुत-से ट्रैकर फिसल रहे हैं और आनन्द की बात यह है कि गिरने वाले रो नहीं रहे बल्कि खिलखिला रहे हैं और साथी ट्रैकर का मनोरंजन भी कर रहे हैं। चारों ओर बर्फ की मोटी चादर बिछ गयी है, बर्फबारी से बचने के लिए हम दौड़कर एक चाय की दुकान में घुस गए, जो सम्मिट प्वाइंट से थोड़ा पहले है। प्रकृति का प्रकोप कम नहीं हुआ, सर्दी भी लगने लगी। स्थान की तंगी के कारण चाय की दुकान के बाहर ही ट्रैकर खड़े होने लगे, फिर भी ट्रैकर का आना बराबर बना रहा। गाइड सौरभ रावत ने वापिस चलने का मन बनाया क्योंकि सम्मिट प्वाइंट की ओर बढ़ने में रिस्क है।

27 दिसम्बर के छह बजे हैं और हम केदार काँठा शिखर से पहले 12500 फीट की ऊँचाई पर खड़े सोच रहे हैं कि सौरभ रावत की बात मानें या उसे अपनी बात मनवाएँ। तभी सौरभ रावत बोला, "थोड़ी देर ओर ऐसे ही बर्फबारी होती रही तो रास्तों को मैं भी नहीं पहचान पाऊँगा।" फिर हमने बर्फ के विस्तार पर नज़र डाली और सौरभ रावत के पीछे-पीछे चुप-चाप उतरने लगे। रास्तों में भटकते हुए, फीके से प्रकाश में देखा, पहाडी के छोटे मोटे टीले स्कीइंग का मैदान बन चुके हैं। हिमाच्छादित केदार कांठा का सुंदर दृश्य सामने है। हम पर्वत के शिखर पर हैं और हमारे नीचे जहाँ तक दृष्टि पहुँचती है वहीं तक बर्फ फैला हुआ है। पहाड़ के जो पत्थर सिर उठाए जाग रहे थे, अब वे कहीं दीख नहीं रहे हैं। वे बर्फ के नीचे अदृश्य हो गए हैं। बर्फ के फोहे गिर रहे हैं। डाल-पत्ते, टूटे-पेड़, वृक्षों के तने, यहाँ तक कि विशाल वृक्ष भी बर्फ से दब गए हैं। बर्फबारी का वेग निरन्तर बढ़ता जा रहा है। सौरभ रावत रास्तों के सिरे ढूँढ रहा है, एक रास्ता मिला, उसी पर लम्बी डग भरता जा रहा है, संजीव वर्मा अभी भी फोटो शूट कर रहे हैं। अलंकार से पानी की बोतल सम्भल नहीं रही है, उसकी वज़ह से फिसलते-फिसलते रह जाते हैं। अशोक भाटी ने पूछा, "राजीव जी! फिसलने का शतक हो गया?"

राजीव ने कहा, "नहीं, नहीं, अभी तो फिफ्टी भी नहीं हुई, फिर हँस कर बोला, इरशाद भाई अच्छा फिसल रहे हैं।"

अशोक भाटी बोले, "क्यों? इरशाद जी?"

इरशाद ने गम्भीरता पूर्वक कहा, "भाँग का असर हो रहा है?"

सौरभ रावत चिल्लाया, "चलो, आगे बढ़ो, सूरज निकल आया तो रास्ता और स्लीपरी हो जाएगा।" हमारे चेहरों पर भय की छायाएँ हैं, हवा की तेजी के आगे हम चलने में असमर्थ हैं। बर्फबारी बढ़ती जा रही है और हम जैसे छुप-छुपकर रास्तों की टोह ले रहे हैं।

हम चलते रहे, बर्फबारी होती रही, लुहासू दीख पड़ा, सभी टैंट बर्फ में दब चुके हैं, ऊपर का मामूली हिस्सा दिख रहा है। अब टैंट और हमारे सामने सिर्फ़ सौरभ रावत के पद चिन्ह् हैं, बर्फ जमी होने के कारण पद-चिह्न जैसे-के-तैसे दिख रहे हैं। जैसे ही हम लुहासु कैम्प पहुँचे हमारे पूर्व निश्चित कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया, अब हमें लंच के बाद सीधे साँकरी निकलना है। हरगाँव का कैम्प रद्द कर दिया है। लंच करने के लिए हमने प्लेटें निकाल ली हैं, बर्फ गिर रही है और हम भोजन कर रहे हैं। दाल-चावल के साथ स्वादिष्ट खीर भी खायी, सभी के मुँह से 'वाह!' सुनाई दिया, साथ-साथ सौरभ रावत का स्वर चलो आज ही साँकरी पहुँचना है। हम चल पड़ते हैं। हमारे अंग-प्रत्यंग सुन्न हो गए हैं, जान पड़ता है, हमें पीछे से कोई धकेलते हुए ले जा रहा है, जैसे ही हरगाँव का बैनर दिखाई दिया हमने अपने रूकसैक और थके शरीर को बर्फ पर फेंक दिया। इतनी लम्बी थकान हम कभी नहीं भूल पायेंगे। बर्फ गिरना अब बन्द हो चुकी है। लेकिन बर्फ की चादर चारों को नज़र आ रही है, हम में उठने की शक्ति नहीं है लेकिन सूर्यास्त से पहले हमें साँकरी पहुँचना है, हम फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगे और हरगाँव पीछे रह गया। गिरी बर्फ के गलने से रास्ता और स्लीपरी हो गया है राजीव जी हँसे। उन्होंने अशोक भाटी से कहा, "साँकरी तक मेरी फिफ्टी हो जाएगी।"

सुनकर इरशाद को सहारा मिला, उसने कहा, "शुभकामनाएँ, मुबारक!"

अंत में सौरभ रावत भी हँसता हुआ चलता रहा। एक मोड़ से घूमकर हमने बर्फ का बड़ा टूटा अंश देखा, ऐसा लगा जैसे किसी ने झपट्टा मारकर बर्फ को गिरा दिया हो। निश्चित होकर हम चलने लगे। रास्ते में ट्रैकर का एक ओर ग्रुप मिला जिन्होंने शूज के ऊपर क्रैम्पन (बर्फ पर चढ़ने के दौरान गतिशीलता में सुधार करने के लिए एक उपकरण) पहन रखा था। संजीव वर्मा ने अच्छी तरह घूम घामकर फोटो शूट की और आगे बढ़े। अब तो उतार ही उतार था। सुबह के सात बजे से उतार के अभ्यस्त हो गए हैं, किन्तु पैर के अंगूठों पर ज़ोर पड़ रहा है, चलना दूभर हो गया है। ज्यों-ज्यों उतरते जा रहे हैं, हिम से ढके पर्वतों के अलौकिक दृश्य दिखायी दे रहे हैं। जिन्हें हम कदम-कदम पर रुककर पीछे की ओर भी देखते जा रहे हैं। स्नोफाल मर गया है, पेड़ों पर बर्फ लटकी रह गई और हमने भी फिसलना छोड़ दिया है। हम साँस लेने के लिए रुकते-रुकाते साँकरी की ओर बढ़े जा रहे हैं, सवा छह बजे साँकरी पहुँचे। बहुत थकान हो रही थी, इसलिए सोचा कि थोड़ी देर टैंट में आराम करें इसी बीच ग्रुप लीडर गुलजार हाल-चाल पूछने टैंट में ही आ गए, हमारे आग्रह पर उन्होंने टैंट में ही चाय-पकौड़ी की व्यवस्था की, थकान दूर हो गई। टैंट में ही चाय की व्यवस्था के लिए गुलजार जी को धन्यवाद दिया तो वह कहने लगे कि इस शिष्टाचार की आवश्यकता नहीं है। अगली बार फिर आइए और केदार काँठा सम्मिट प्वाइंट तक जाइए। अच्छा! अब मैं चलता हूँ आठ बजे डिनर पर मिलते हैं। हम सभी मंज़िल पूरी ना हो पाने के कारण थोड़ा दुःखी हैं, पैर थक रहे हैं, परन्तु मन से उल्लास के क्षण, मुखरित हो उठते हैं, 'जय केदार काँठा'।

-0-