कोरोना देवी / सुरेश सौरभ

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब सब कहीं महामारी में तालाबंदी थी। जब दुनिया के सारे भगवानों ने अपने-अपने कपाट बंद कर लिए थे। जब तमाम त्रासदियों से जूझते हुए गरीबों का कोई पुरसाहाल नहीं था। तब श्रमिक एक्सप्रेस में सफ़र करते हुए एक मजदूरन ने एक बच्ची को जन्म दिया। ख़ुशी में उसके पति ने बच्ची का नाम रखा कोरोना देवी।