कौन है? / पद्मजा शर्मा

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह लेखक है। वह कभी कहता है, 'वह मेरी बेटी की तरह है।' कभी कहता है, 'वह मेरी बहन सरीखी है।' कभी कहता है, 'मैं उसका हीरो वह मेरी हीरोइन है।'

आप बताइए वह उसकी क्या है? ऊपर लिखी एक-एक बात, अलग-अलग समय में उसने मेरे रूबरू कही है। मैं डर रही हूँ, हो न हो यह 'वह' 'वही' है।

अगर 'वह' असल में है, तो 'वह' वही है जो आप समझ रहे हैं। यूं वह कल्पना हो सकती है। सपना हो सकती है और वह उसकी अतृप्त इच्छा भी हो सकती है।

आप क्या कहते हैं?