खेद / हेमन्त शेष

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुबह की धूप में और ज्यादा नारंगी लगतीं ठेले पर केसरिया रंग की ताज़ा नारंगियाँ देख कर लगा कि उन्हें रुक कर तत्काल खरीदा जाना चाहिए क्योंकि ठेले वाले ने उन्हें बेचने के लिए ही सजाया था, किसी अज्ञात ग्रह से उतरे अंतरिक्षयात्रियों के लिए नहीं कि ” देखो! पृथ्वी पर नारंगियाँ ऐसी होती हैं...” मुझे तुरंत कहीं पहुंचने की जल्दी थी इसलिए उनके रंगरूप पर एक प्रशंसात्मक निगाह डालते मुझे उस केसरिया ढेर के सामने से निकल जाना पड़ा- ये सोचते हुए कि मेरे अलावा बाज़ार में और बहुत से लोग थे जो उन नारंगियों को नहीं खरीद रहे थे, पर हिंदी का कौन सा वाक्य कह कर उस क्षण वे नारंगी न खरीदने के अपने खेद को आश्वस्ति में बदल रहे होंगे, मुझे नहीं मालूम!