खोई हुई थाती / गंगा प्रसाद विमल / पृष्ठ 1
पिछला पृष्ठ | पृष्ठ सारणी | अगला पृष्ठ >> |
हिमालय के एक कस्बे में जन्मे गंगा प्रसाद विमल हिंदी के अग्रणी कथा लेखकों में से एक हैं। इस कथा-संग्रह में उनकी चुनी हुई श्रेष्ठ इक्कीस कहानियां संग्रहित हैं।
उनकी कहानियों की कथावस्तु शहर, कस्बे, समाज, पारस्परिक संबंधों और रिश्तों तथा जीवन में आस-पास घटित होने वाली घटनाओं से प्रभावित है।
कहानी 'हमवतन' में भारतीयों के ह्रदय में छिपी विश्वबंधुत्व की भावना को उजागर किया है। इन कहानियों में सीधी, सहज तथा प्रवाहपूर्ण भाषा में भावनाओं तथा मानवीय संवेदनाओं की अभिव्यक्ति हुई है। '
' कहानी में लेखक ने बचपन की यादों को खूबसूरती से संजोया है।
इन कहानियों के समाज में व्याप्त बुराइयां जैसे गरीबी, बेरोजगारी, रिश्तों के बीच की गहराई, ईष्या, द्वेष, दंभ आदी की झलक देखने को मिलती है। ये कहानियां पाठकों को अपने आस-पास के माहौल से मिलती-जुलती लगेंगी, इसलिए ये पाठकों के मन को स्पर्श करेंगी और उन्हें लुभाएंगी।
पिछला पृष्ठ | पृष्ठ सारणी | अगला पृष्ठ >> |