गाहक / दीपक मशाल

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जाड़े से कांपते लल्लू ने स्टोव पर दूध चढ़ा दिया और कल रात के गाहकों के गिलास-प्लेट मांजने में लग गया। गिलास पोंछ कर ठेले पर सजा ही रहा था कि सामने से आवाज़ आई 'लल्लू, एक चाय बना कड़क सी।'

लल्लू ने भारी भरकम काले जूते और खाकी पेंट पहने उस गाहक को टके सा जवाब दे दिया, 'ज़रा ठहरो सा'ब सबेरे से बोहनी ना ख़राब करो'