गिरिराजशरण अग्रवाल / परिचय

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जन्म तिथि एवं स्थान:14 जुलाई 1944 संभल (मुरादाबाद)

शैक्षिक योग्यता: एम.ए. , पीएच-डी- (हिन्दी), आगरा विश्वविद्यालय।

प्रकाशित पुस्तकें

सन्नाटे में गूँज (ग़ज़लें), नीली आँखें और अन्य एकांकी, जिज्ञासा और अन्य कहानियाँ, बाबू झोलानाथ (व्यंग्य), समय एक नाटक (ललित निबंध), बच्चों के शिक्षाप्रद नाटक, भीतर शोर बहुत है (ग़ज़लें), राजनीति में गिरगिटवाद (व्यंग्य), हिंदी पत्रकारिता: विविध आयाम, ग़ज़ल और उसका व्याकरण, मौसम बदल गया कितना (ग़ज़लें), बच्चों के रोचक नाटक, ग्यारह नुक्कड़ नाटक, नारी: कल और आज, मेरे इक्यावन व्यंग्य, शिकायत न करो तुम (ग़ज़लें), अक्षर हूँ मैं (काव्य), मेरी हास्य-व्यंग्य कविताएँ, मानव विकास की कहानी सहित अनेक पुस्तकें प्रकाशित। डॉ.कमल किशोर गोयनका एवं डा.मीना अग्रवाल के संपादन में गिरिराजशरण अग्रवाल रचनावली 11 खण्डों में प्रकाशित। बाल साहित्य, भक्ति साहित्य तथा कोश साहित्य पर 50 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित। कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर 13 शोध तथा 5 लघुशोध कार्य सम्पन्न।

प्रकाशित शोध-पत्र/आलेख: कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर 13 शोध तथा 5 लघुशोध कार्य सम्पन्न।

सम्मान:

सम्मान मानवाधिकार: दशा और दिशा पुस्तक पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली (भारत सरकार) का प्रथम पुरस्कार, सहस्राब्दी विश्व हिंदी सम्मेलन द्वारा राष्ट्रीय हिंदीसेवी सहस्राब्दी सम्मान, ‘आओ अतीत में चले’ पुस्तक पर उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का ‘सूर पुरस्कार’,उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ द्वारा ‘साहित्य भूषण’ सम्मानक, केंद्रीय हिंदी निदेशालय नई दिल्ली का ‘शिक्षा पुरस्कार’, हरियाणा साहित्य अकादमी का 7 लाख रुपये का आजीवन साहित्य साधना सम्मान।

सम्पर्क-सूत्र: बी-203, पार्क व्यू सिटी-2, सोहना रोड, गुरुग्राम- 122018

ई-मेल : giriraj3100@gmail.co

मोबाइल : 07838090732, 0124-4076565