चार महिलाओं का डिज़ायर और डिनायल / जयप्रकाश चौकसे
प्रकाशन तिथि :22 जुलाई 2017
प्रकाश झा ने 'दामुल,' 'मृत्युदंड' और 'गंगाजल' जैसी साहसी फिल्मों का निर्माण किया है परंतु लोकप्रिय सितारे रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और नाना पाटेकर अभिनीत 'राजनीति' के साथ ही वे अपनी मूलधारा से विलग हो गए परंतु उनकी सहायक रहीं अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' में वही प्रखर तेवर नज़र आते हैं। कभी-कभी शिष्य भी गुरु को उसका भूला हुआ मार्ग याद दिला देता है। अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म अत्यंत साहसी है। यह अलग वय, धर्म और आर्थिक वर्गों से आई चार महिलाओं की इच्छाओं की व्यथा-कथाएं प्रस्तुत करती हैं। इन चार महिलाओं के स्वाभाविक डिज़ायर पर समाज की जड़ सोच द्वारा आपत्ति उठाई जाती है गोयाकि डिज़ायर की बोतल पर समाज की रूढ़ियों का ढक्कन लगा होता है और यह फिल्म उस ढक्कन के तड़क जाने पर कांपते हुए समाज के दोहरे मानदंड को उजागर करती है। किंवदंतियों में भी बोतल में बंद जिन्न की रोचक कथाएं होती हैं। बोतल को प्रतीक इसलिए बनाया गया है कि उसमें बंद पानी और बहते पानी में अंतर होता है। कालाबाजार में शैलेंद्र की पंक्तियां हैं, 'थम गया पानी, जम गई काई, बहती नदिया ही साफ कहलाईं।' इस फिल्म में प्रस्तुत महिलाएं बहते पानी की तरह जीने का प्रयास करती हैं।
इस फिल्म में अर्थ की अनेक सतहें हैं, मसलन बाजार की ताकतें एक पुरानी हवेली को तोड़कर वहां आधुनिक मॉल बनाना चाहती है और हवेली की उम्रदराज मालकिन हवेली बेचना नहीं चाहती गोयाकि वह उन परम्पराओं को बचाए रखना चाहती है, जिसकी प्रतीक है वह हवेली। वह स्वयं अपने शरीर के स्वाभाविक डिज़ायर को जीती भी है। इस तरह फिल्मकार यह रेखांकित कर रही है कि डिज़ायर स्वाभाविक है और उसकी मांग पर चलने से कोई स्वस्थ परम्परा धराशायी नहीं होती। डिज़ायर तो समाज रूपी हवेली की नींव है परंतु लोकप्रिय बातों ने उस नींव को कभी स्वीकार ही नहीं किया। डिज़ायर को तथाकथित डिसीप्लीन के विरुद्ध बताया जाना भ्रांति है।
फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि केंद्रीय पात्र की महिला कुछ ऐसी किताबें पढ़ती हैं, जिसका प्रकाशन भी प्रतिबंधित है। दरअसल, सेक्स को प्रतिबंधित बनाकर इस तरह के वाहियात प्रकाशन का उद्योग ही खड़ा हो गया है। जीवन की एक हकीकत को अफसाना बनाकर नीले फीते के जहर (पॉर्नोग्राफी) के व्यवसाय को पनपने का अवसर दिया गया है। रत्ना पाठक शाह द्वारा अभिनीत अधेड़ अवस्था की महिला इन किताबों को पढ़ती है। शारीरिकता से जुड़ी फंतासी का व्यापार विराट स्वरूप ग्रहण कर चुका है। ज्ञातव्य है कि स्वीडन में पॉर्नोग्राफी जायज है। वहां सेक्स फंतासी के िलए चौबीसों घंटे खुले रहते हैं परंतु यह पर्यटन व्यवसाय को पल्लवित कर रहा है। स्वीडन निवासी स्वयं इस बाजार के ग्राहक ही नहीं है, क्योंकि वे कुंठाओं से मुक्त जीवन जीने वाले लोग हैं। यह संभव है कि इस खुलेपन के प्रारंभिक दौर में मूल निवासियों ने कुछ रुचि ली हो परंतु कुछ ही समय बाद ऐसा नहीं रहा। वहां स्कूली पाठ्यक्रम में सेक्स एक विषय की तरह पढ़ाया जाता है। हर क्षेत्र में हर किस्म की परदेदारी व पहरेदारी केवल कुंठाओं को जन्म देती है। बुर्का परदा भी है और पहरा भी है।
इस फिल्म में खाड़ी देश में नौकरी करने वाला एक पात्र है, जो वर्ष में एक बार छुटिट्यों में घर आता है और पत्नी के मन की अवहेलना करते हुए उसके शरीर को ऐसा रौंदता है मानो वह फर्श पर बिछी जाजम है। उसे परिवार नियोजन से भी नफरत है। वह ज़हालत का प्रतिनिधित्व करता है। उसके हमबिस्तर होेने के दृश्य में भी उसके कार्यकलाप मशीनवत चलते हैं वह इसे अपनी छुटि्टयों का सैर-सपाटा ही मानता है। अनेक क्षेत्रों में हम मनुष्य का मशीन बनते जाना देख रहे हैं। वर्ष 1931 में जब चार्ली चैपलिन ने गांधीजी से उसके मशीन विरोध के कारण पूछे थे तो गांधीजी ने इसी ओर संकेत किया था, जिसे चैपलिन ने अपनी फिल्म 'मॉडर्न टाइम्स' के एक दृश्य में प्रस्तुत भी किया है।
बहरहाल, अलंकृता श्रीवास्तव की यह फिल्म अनेक सतहों वाली फिल्म है। पूरी फिल्म उन्होंने प्याज के छिलके उतारने की तरह रची है और सिनेमाघर से बाहर आए दर्शक को अपने हृदय में भी प्याज की गंध की मौजूदगी का एहसास होता है। पुरुष इस मामले मेंमहिला से कितना भयभीत है- यह तथ्य भी एक दृश्य में उजागर होता है जब प्रेमिका अपने प्रेमी से कहती है कि उन दोनों को भाग जाना चाहिए और प्रेमी इनकार कर देता है। उसे उसके साथ हमबिस्तर होना पसंद है परंतु वह कोई उत्तरदायित्व नहीं लेना चाहता। सेक्स महज अधिकार नहीं, वह एक उत्तरदायित्व भी है।
फिल्म में स्थिर छायांकन करने वाला एक महत्वपूर्ण पात्र है, जो शादी के एलबम बनाने में विशेष योग्यता रखता है परंतु शादी नहीं करना चाहता गोयाकि वह गुड खाता है, गुलगुले से उसे परहेज है। यह साहसी फिल्म अरुणा राजे की 'रिहाई' की श्रेणी की फिल्म है। इस फिल्म के निर्माता प्रकाश झा का प्रिय विषय राजनीति है और उनकी शिष्या ने शयन-कक्ष की कूटनीति को उजागर करने वाली फिल्म बनाई है।