चेतन भगत / परिचय

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चेतन भगत मशहूर उपन्यास लेखक हैं. उनके पहले दोनों उपन्यास बहुत कामयाब रहे थे. उनकी पहली उपन्यास 'फाइव पोइंट समवन' जहाँ आई.आई.टी. पवई और दूसरी उपन्यास 'वन नाइट एट कॉल सेंटर' गुडगाँव के एक 'कॉल-सेंटर' पर आधारित थी. गौरतलब है कि दोनों ही उपन्यासों ने बिक्री के नए कीर्तिमान स्थापित किए थे और आज भी कई बडे बुकस्टोरों में उनके ये दोनों उपन्यास बिक्री के लिहाज से शीर्ष पर ही रहते हैं. चेतन भगत ने अपनी जिन्दगी के कुछ महत्वपूर्ण वर्ष अहमदाबाद मे बिताए थे. उन्होंने यहाँ के भारतीय प्रबंधन संस्थान मे पढाई की थी. चेतन भगत 2008 में प्रदर्शित हिन्दी फिल्म हैलो के स्क्रिप्ट राइटर भी हैं , जो उन्ही के उपन्यास वन नाईट एट दी कॉल सेंटर पर आधारित है | चेतन भगत मशहूर उपन्यास लेखक हैं| इनकी प्रारंभिक शिक्षा धौलाकुआं , नई दिल्ली के सेना पब्लिक स्कूल (1978-1991) में हुई | इसके बाद इंजीनियरिंग की डिग्री आईआईटी , न्यू देहली (1991-1995) से पूरी करने के बाद भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद से पोस्ट-ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की | भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद ने इन्हें सर्वश्रेष्ठ निवर्तमान छात्र पुरस्कार का पदक प्रदान किया |लगभग 11 वर्ष होन्गकोंग में रहने के बाद इन्होने 2008 में मुंबई में आकर रहने का फैसला लिया | उन्होंने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा कि

"हिन्दी के पाठकों तक पहुंचना बहुत ज़रूरी है, अगर मैं उन तक नही पहुँचता हूँ तो मैं एक भारतीय लेखक नही हूँ"

लेखन

  • इनका पहला उपन्यास "फाइव पॉइंट समवन - व्हाट नॉट टू डू एट आईआईटी " (2004) , तीन विद्यार्थियों पर आधारित है जो संस्थान के भारी कार्यभार का सामना कर उससे उभरने की कोशिश करते हैं | यह किताब 190 सप्ताह तक इंडिया टुडे बेस्टसेलर के लिस्ट में रही | (जनवरी 2008)| इस किताब ने 2004 में सोसाइटी यंग अचीवर अवार्ड और 2005 में पब्लिशर रेकोग्निशन अवार्ड जीते | जाने माने हिन्दी फिल्म निर्माता, निर्देशक राजकुमार हिरानी इस किताब पर एक फिल्म थ्री इडियटस् बनायी हैं जिसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं|'फाइव प्वाइंट समवन' का हिन्दी में अनुवादित संस्करण प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित हुआ है
  • इनकी दूसरी किताब "वन नाइट एट द कॉल सेण्टर" अक्टूबर 2005 में प्रकाशित हुई और जनवरी 2008 तक बेस्टसेलर बनी रही | यह किताब एक कॉल सेण्टर में काम करने वाले 6 लोगों पर आधारित एक रात की कहानी है | इस किताब पर पहले ही 2007 में एक हिन्दी फिल्म "हेलो " बन चुकी है , जिसमें सलमान खान ,कैटरिना कैफ, शर्मन जोशी, गुल पनाग जैसे कलाकार काम कर चुके हैं | 'वन नाइट ऐट दा कॉल सेंटर' का हिन्दी में अनुवादित संस्करण प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित हुआ है
  • इनकी अगली किताब "द थ्री मिसटेक्स ऑफ़ माय लाइफ", वर्ष 2008 में प्रकाशित हुई | इस किताब की कहानी सन् 2000 के आसपास अहमदाबाद के एक जवान लड़के गोविन्द पटेल की कहानी है जो व्यापार करने का सपना देखता है |
  • इनकी अगली किताब 'रिवाल्यूशन 2020' वर्ष 2011 में प्रकाशित हुई | इसका हिन्दी अनुवाद श्री सुशोभित सक्तावत ने 'रिवाल्यूशन 2020' के नाम से 'रूपा प्रकाशन' से वर्ष 2013 में प्रकाशित कराया है
  • उनकी तीनों पुस्तकों, फाइव प्वाइंट समवन,वन नाइट ऐट दा कॉल सेंटर व द थ्री मिस्टेक्स ऑफ् माई लाइफ् ,को हिन्दी में अनुवादित कर दिया गया गया है ,ये अनुवादित संस्करण भी हिन्दी किताबों में बिक्री के शीर्ष पर हैं,प्रथम माह में 30000 पुस्तकें बेच कर इन्होने कीर्तिमान बनाया .. ने और द थ्री मिस्टेक्स ऑफ् माई लाइफ' का डायमण्ड पाकेट बुक्स ने किया है। । अनुवादित संस्करण अक्तूबर 2008 में प्रकशित हुए थे।