चौपन वर्ष / जयप्रकाश चौकसे
Gadya Kosh से
चौपन वर्ष
प्रकाशन तिथि : 10 अप्रैल 2019
प्रकाशन तिथि : 10 अप्रैल 2019
चौपन वर्ष का पहाड
लांघ आये
सारी थकान अनुभव
बनकर नसो में
रक्त के साथ प्रवाहित है।
पहाड़ की चढ़ाई के बाद
सामने जो समतल
देख रहे हो
वह एक भरम है
पहाड का ही वह हिस्सा है
जो दिलासा देता है
दरअसल पर्वतारोही
पहाड़ को पीठ पर
लादे चढ़ता है
मनुष्य का पहाड़
होना संभव है
परंतु पहाड़ मनुष्य
नहीं हो पाते
यही दर्द उन्हें जडवत
कर देता है
पहाड की तरह
रहकर मनुष्य बने रहने
के आर्शीवाद के साथ...