छोटी-सी चिडिया / गोवर्धन यादव
"रामदीन, जरा बडॆ बाबू को मेरे कमरे में भिजवाना" , बडॆ साहब ने चपरासी को हुक्म बजा लाने को कहा,
"में आई कम इन सर" , बडॆ बाबू ने कमरे में प्रवेश करने के पहले कहा, "हाँ, तुम अन्दर आ सकते हो" , साहब ने कहा, "देखो, मुझे बार घुमा-फ़िराकर कहने की आदत नहीं है, एक हफ़्ते के अन्दर मुझे पचास हज़ार रुपये चाहिए, इसका इन्तजाम कैसे हो सकता है, वह तुम जानो,"
, "बिल्कुल हो जाएगा सर, अप चिन्ता न करे," "बडा बाबु अपनी कुर्सी पर आकर बैठ गया, उसने अपने टेबल की ड्राज से कोरे काग़ज़ निकाले, टाईपराईटर में फ़ंसाया और एक लेटर टाईप किया और साहब के कमरे में जा पहुँचा," ये क्या है? "साहब ने कहा," कुछ नहीं हुजूर , यह एक छोटा-सा काग़ज़ का पुर्जा है, "बडॆ बाबू, तुम्हारा दिमाक खराब तो नहीं है, तुम जानते हो कि बीच सेशन में किसी का ट्रान्सफ़र नहीं किया जा सकता," "हुजूर जानता हूँ, प्यारेलाल इसी शहर में कई बरस से कुण्डली मारे बैठा है, फिर उसकी बीवी भी सरकारी नौकरी में है, फिर हमने उसका ट्रान्सफ़र थोडॆ ही किया है, उसे तो हमने प्रमोशन दिया है, मैं जानता हूँ वह इतनी दूर नहीं जाएगा, आर्डर मिलते ही वह सिर पर पैर रखकर दौडा चला आएगा और हमें मनचाही रक़म दे जाएगा, बस आप इस काग़ज़ पर अपनी छोटी-सी चिडीया बिठा दीजिए और देखिये ये चिडीया क्या कमाल दिखाती है" ,
"समझ गया, तुम बहुत ही होशियार आदमी हो" ,
"सर, ऐसी बात नहीं है, मैं तो आपका सेवक हूँ और आपकी सेवा करना ही मेरा धर्म है" ।