जवरीमल्ल पारख

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
जवरीमल्ल पारख
Jawarimal-parakh.jpeg
जन्म 8 अगस्त 1952
निधन
उपनाम
जन्म स्थान जोधपुर (राजस्थान)
कुछ प्रमुख कृतियाँ
भूमण्डलीकरण और सिनेमा में समसामयिक यथार्थ (2021); हिन्दी सिनेमा में बदलते यथार्थ की अभिव्यक्ति (2021); साझा संस्कृति, साम्प्रदायिक आतंकवाद और हिन्दी सिनेमा (2012); हिन्दी सिनेमा का समाजशास्त्र (2006); लोकप्रिय सिनेमा और सामाजिक यथार्थ (2001); आधुनिक साहित्य मूल्यांकन और पुनर्मूल्यांकन (2007); संस्कृति और समीक्षा के सवाल (1995); न कविता का वैचारिक परिप्रेक्ष्य (1991); साहित्य इतिहास, काव्य परंपरा और लोकतांत्रिक दृष्टि (2021) । जनसंचार माध्यम और सांस्कृतिक विमर्श (2010); जनसंचार माध्यमों का राजनीतिक चरित्र (2006); जनसंचार के सामाजिक संदर्भ (2001); जनसंचार माध्यमों का वैचारिक परिप्रेक्ष्य (2000); जनसंचार माध्यमों का सामाजिक चरित्र (1996)।
विविध
साहित्य, सिनेमा और मीडिया पर आलोचनात्मक लेख, पटकथाएँ भी लिखीं। इन किताबों का अनुवाद किया -- हिंदुस्तानी सिनेमा और संगीत : अशरफ़ अज़ीज़ (2021); अस्तित्ववाद और मानववाद : ज्यां पाल सार्त्र (1997); प्रौढ़ साक्षरता : मुक्ति की सांस्कृतिक कार्रवाई : पाउलो फ्रेरे (1997)। पुरस्कार : इग्नू के शैक्षिक वीडियो कार्यक्रम 'पल-पल परिवर्तित प्रकृति वेश' को यूजीसी-सीइसी का विषय विशेषज्ञ पुरस्कार (1995); प्रोफेसर कुंवरपाल सिंह स्मृति सम्मान (2015); घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार की घोषणा (2019) ।
जीवन परिचय
जवरीमल्ल पारख / परिचय
गद्य कोश पता
www.gadyakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ

संस्मरण