जिम जिमिंग आैर ज्ञान / जयप्रकाश चौकसे
प्रकाशन तिथि : 06 अक्टूबर 2014
हॉलीवुड में 'रॉकी' आैर 'रैम्बो' फिल्म श्रंखला के बाद सितारों ने शरीर साधना प्रारंभ की। इंदिरा गांधी द्वारा एशियाड के समय कलर टेलीविजन के शुभारंभ के बाद आम आदमियों ने पार्क में घूमने जाने के महत्व को स्वीकार किया। आर्थिक उदारवाद के बाद बाजार ने चुस्त-दुरुस्त शरीर को प्रचारित किया आैर बॉडी बिल्डिंग उपकरण के व्यवसाय के साथ डब्बा बंद प्रोटीन एवं मल्टीविटामिन व्यवसाय ने भी जोर पकड़ा। आज बॉडी बिल्डिंग आैर उससे जुड़े व्यवसाय लाभ के शिखर पर विराजे हैं। शरीर साधने के लिए आवश्यक प्रोटीन एवं अन्य दवाएं आयात की जाती है। इस क्षेत्र में विदेश से प्रशिक्षित विशेषज्ञों को खूब धन कमाने के प्रचुर अवसर मिल गए हैं। छोटे शहरों में युवा जिम जाते हैं परंतु उसके लिए आवश्यक आहार नहीं लेते। इस व्यवसाय में भी छोटे शहरों में तथाकथित विशेषज्ञ लूट मचा रहे हैं आैर सारी आवश्यक वस्तुएं भी उपलब्ध हैं परंतु उनकी गुणवत्ता संदिग्ध है। जब हमारे व्यापारी नकली दवाआें से लाभ कमा सकते हैं तब नकली प्रोटीन से वे क्यों परहेज करें। यह संभव है कि शरीर को साधने के व्यवसाय का कोई संबंध इस बात से भी है कि यह काल खंड ही शरीर प्रधान है। आत्मा मिथ करार दी जा चुकी है। अध्यात्म को जादू या भूत-प्रेत साधने के हाशिये में ढकाल दिया गया है। एक चुस्त-दुरुस्त स्वस्थ शरीर की कामना स्वाभाविक है परंतु उसके प्रति जुनून जागना आैर उसे व्यवसायिकता से आेत-प्रोत करने का कोई अर्थ नहीं है।
सभी सफल सितारों के अपने ट्रेनर हैं। शाहरुख का ट्रेनर प्रशांत सावंत किसी आैर सितारे के लिए काम नहीं करता परंतु सामान्य व्यक्तियों को सलाह दे सकता है। प्रशांत सावंत का शाहरुख खान से संपर्क हुआ जब वे 'अशोक' की तैयारी कर रहे थे। आज भी वे सप्ताह में पांच दिन शाहरुख खान के व्यक्तिगत 'जिम' में रियाज कराते हैं। सलमान खान का कोई ट्रेनर नहीं है। उन्होंने पच्चीस वर्ष पूर्व ही इस विधा का ज्ञान प्राप्त कर लिया था आैर वे स्वयं ही अब उभरते कलाकारों को रियाज कराते हैं। अर्जुन कपूर उन्हीं का शागिर्द है। सलमान खान ने कटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा इत्यादि को भी प्रेरित किया है। विगत दो वर्षों से उनकी पहली महिला मित्र संगीता बिजलानी उनके जिम में रोज रियाज करती है आैर चवालीस की वय में भी किशोरियों से ज्यादा फिट है।
कटरीना कैफ की ट्रेनर यास्मीन करांचीवाला है। उनका रिश्ता सात वर्ष से जारी है आैर 'धूम-3' के लिए विशेष तैयारी की थी। कटरीना अनुशासनबद्ध है। करीना 'पॉवर योग' के साथ जिम भी जाती है। बॉडी बिल्डिंग के विज्ञान में भांति-भांति की कसरतें हैं आैर फिल्म की भूमिका के अनुरूप कसरत कराई जाती है। शरीर में मसल्स बनाने को 'फंक्शनल' कहते है, हृदय के स्वास्थ्य के लिए कारडियो किया जाता है। एक विधा को टीआरएक्स कहा जाता है। शरीर के प्रत्येक अंग के लिए अलग कुछ करना होता है। इस तामझाम में तर्क शक्ति का विकास या नैतिक मूल्यों की स्थापना वर्जित है। फिटनेस अब साधन नहीं साध्य हो चुका है। अभिनेता बनने के लिए आया युवक सीधा जिम जाता है, घुड़सवारी सीखता है, डांस सीखता है गोयाकि अभिनय छोड़कर वह सब में पारंगत हो जाता है। अभिनय के शिक्षक से अधिक धन ट्रेनर कमाता है। सभी क्षेत्रों में साधन ही साध्य होते जा रहे हैं जैसे नेता आैर मंत्री भी मजमा जमाने को देश की प्रगति कह रहे हैं।
दशकों पूर्व पृथ्वीराज कपूर प्रतिदिन दंड आैर बैठक लगाते थे। अखाड़ा एकमात्र जगह थी जहां रियाज होती थी आैर पहलवानों की लंबी परम्परा थी तथा गामा तो विश्वप्रसिद्ध हुआ था जिनका बायोपिक सलमान खान बनाने जा रहा है परंतु उसमें वह अभिनय नहीं करेगा। छोटा भाई सोहल तैयारी कर रहा है। बहरहाल लंगोट-युग समाप्त हुआ, थोड़े से अखाड़े सक्रिय हैं। अब जिम का दौर है आैर इसमें कसरत करने वालों के बीच के भाइचारे को जिमिंग कहते है। विचार शक्ति का अखाड़ा वाचनालय होता है परंतु वे सांय सांय करके सूनेपन का गीत गुनगुना रहे हैं। सारी शिक्षण संस्थाएं भी परीक्षा उत्तीर्ण करने की तरकीबें सिखा रहे हैं। ज्ञान अनावश्यक ही नहीं वरन् अब एक मुसीबत बन चुुका है। इस एक्सेस बैगेज के साथ आप यात्रा नहीं कर सकते।