डॉ.अभिज्ञात / परिचय
अभिज्ञात की रचनाएँ |
जन्मः 1962 में उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के गांव-कम्हरियां,पोस्ट-दरियापुर नेवादां में। शिक्षाः एमए हिन्दी, कलकत्ता विश्वविद्यालय से पीएच.डी। वरिष्ठ कवि डॉ.हरिवंश राय बच्चन ने दिया था उपनाम-अभिज्ञात। उसी उपनाम को लेखन के लिए अपना लिया। सात कविता संग्रह प्रकाशित, दो उपन्यास तथा दो कहानी संग्रह प्रकाशित। कुछ कहानियां और कविताएं अंग्रेजी व अन्य भारतीय भाषाओं में अनूदित। आकांक्षा संस्कृति सम्मान, कादम्बिनी लघु-कथा पुरस्कार, कौमी एकता अवार्ड, अम्बेडकर उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान, राजस्थान पत्रिका सृजन सम्मान व कबीर सम्मान। पेंटिंग में दिलचस्पी। कुछ कला प्रदर्शनियों में हिस्सेदारी। अभिनय का भी शौक। हिन्दी फ़ीचर फ़िल्म दि जर्नी एवं बांग्ला फ़ीचर फिल्मों एक्सपोर्टः मिथ्या किन्तु सोत्ती, महामंत्र, एका एवं एका तथा जशोदा एवं बांग्ला धारावाहिक प्रतिमा में अभिनय। पेशे से पत्रकार। जनसत्ता, अमर उजाला, वेबदुनिया डाट काम, दैनिक जागरण के बाद सम्प्रति सन्मार्ग दैनिक में डिप्टी न्यूजड एडिटर। पता-6 स्टेशन रोड, फैंसी बाजार, 3 रा फ्लोर, टीटागढ़, कोलकाता-700119 मोबाइल-09830277656 ईमेल-abhigyat@gmail.com