नंगा आदमी/ सुकेश साहनी

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आँख खुलते ही मैंने घर के सभी खिड़की-दरवाज़े खोल दिए। वर्षों से बंद पड़े कमरे में हर कहीं चाँदनी छिटक गई। सात समुंदर पार का फ़ासला तय कर मुझ तक पहुँची हवा ने जैसे ही मुझे छुआ, मेरे शरीर में झुरझुरी-सी दौड़ गई। मैंने दो-तीन बार गहरी साँस ली, फिर न जाने किस शक्ति से पराभूत मैंने एक-एक कर अपने सभी कपड़े उतार डाले। इनमें वे सभी पोशाकें थीं जिन्हें मैं आज तक भिन्न-भिन्न ‘अवसरों’ पर पहनता रहा था।

मैं घर से बाहर सड़क पर आ गया । आसमान में चांद चांदी-सा चमक रहा था। सड़क पर खूब हलचल थी।

सबसे पहले मुझे बहुत-सी औरतें आती दिखाई दीं। हरेक की गोद में एक नन्हा सूरज था। उन नन्हें सूर्यों को अपनी जैसी हालत में देखकर मुझे ख़ुशी हुई। उनमें से किसी ने मुझ पर धयान नहीं दिया। जब वे मेरे पास से गुज़रीं तो मैं उनके वात्सल्य की ऊष्मा में नहा गया।

सामने से लड़के-लड़कियों का झुंड चला आ रहा था । वे अपने सपनों की बातें करते हुए मेरे पास से निकल गए। कई सालों बाद मैं जाग्रत अवस्था में सपने देखने लगा।

कारखाने से लौट रहे कामगारों की आँखों में दिन भर की मेहनत से कमाई गई तृप्त थकान थी। उन्होंने भी मेरी ओर ध्यान नहीं दिया । जब वे मेरे पास से गुज़रे तो मैं पसीने से नहा गया।

आगे सड़क का सन्नाटा था। दोनों ओर के मकानों के खिड़की-दरवाज़े ही नहीं, रोशनदान भी मज़बूती से बंद थे। बड़े-बड़े लोहे के गेटों के उस पार विदेशी नस्ल के ख़तरनाक कुत्ते थे, जो मुझे देखते ही ज़ोर-ज़ोर से भौंकने लगे। देखते ही देखते काँच की दीवारों के पीछे तरह-तरह की पोशाकों में लिपटे लोग नमूदार हो गए। मुझे इस हालत में देखकर उनके चेहरे पर हवाइयाँ उड़ने लगीं। वे सब सपने अपने घरों में दुबक गए।

घर लौटने पर वर्षों बाद मैं मीठी नींद सोया ।

सुबह खिड़की से झाँककर देखा। बाहर वही लोग जमा थे, जो रात मुझे देखकर छिप गए थे। इस समय उन सभी ने सफ़ेद कपड़े पहन रखे थे।

मेरे बाहर आते ही उनमें से एक आगे बढ़कर आदेश भरे अंदाज़ में बोला-- “तुम ऐसा नहीं कर सकते...लो, इन्हें पहन लो।” मैंने देखा, उसके पास वही कपड़े थे जिन्हें बीती रात मैंने उतार फेंका था।