नया विचार की पुराना क्या मारे / जयप्रकाश चौकसे

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया विचार की पुराना क्या मारे
प्रकाशन तिथि : 03 मार्च 2011


आरडी बर्मन के अभिन्न मित्र रमेश सिप्पी के सुपुत्र रोहन सिप्पी ने दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन के साथ 'दम मारो दम' नामक फिल्म बनाई है। जिसमें देवआनंद ने अपनी फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' के प्रसिद्ध गीत 'दम मारो दम' के उपयोग की आज्ञा नहीं दी। रोहन ने अपनी फिल्म में गीत का प्रांरभ कुछ यंू किया है, 'नॉट योर डैडीज दम मारो दम...'।

प्राय: वार्तालाप में कहते हैं कि तुम्हारे बाप का माल है। कुछ इसी शैली में उन्होंने 'दम मारो दम...' का इस्तेमाल किया है। उनकी धुन और रिदम कुछ हद तक मूल गीत से अलग होगा, परंतु वे श्रोता की स्मृति में पैठे गीत को कुरेद रहे हैं। इस तरह के काम फिल्म उद्योग में प्राय: होते रहते हैं। देवआनंद इस पूरे प्रकरण से अत्यंत खिन्न हैं। गोवा की पृष्ठभूमि पर अपराध और ड्रग्स की कथा के लिए 'दम मारो दम...' की टक्कर का या उससे बेहतर गीत भी रचा जा सकता है, परंतु जिन्हें जूस पीने की आदत होती है, वे फल चबाने और पचाने की जहमत नहीं उठाते। रोहन सिप्पी को यह सफलता मिली है कि उनकी इस हरकत के कारण उनकी फिल्म चर्चा में आ गई और आजकल इसे मुफ्त का प्रचार कहते हैं।

निर्माता प्रचार के लिए कुछ भी करेगा। विगत वर्ष साजिद खान ने 'हाउसफुल' में प्रकाश मेहरा की फिल्म 'लावारिस' से 'अपनी तो जैसे तैसे...' गाने का रीमिक्स प्रस्तुत किया था। मेहरा के पुत्र ने कानूनी कार्यवाही की, परंतु संगीत कंपनी अधिकार बेच चुकी थी। सिनेमा में ध्वनि आने के बाद लगभग चालीस वर्ष तक एचएमवी एकमात्र कंपनी थी और उन्होंने अधिकार अपने नाम लिखवा लिए थे। इस कंपनी के पास व्यापक खजाना है और इसके मौजूदा व्यवस्थापक खजाने को पुन: नए कांबिनेशन में प्रस्तुत कर सकते हैं। इसी तरह आकाशवाणी के पास भी खजाना है और उसके रेस्टोरेशन के लिए निदेशक के पद पर पंकज राग जैसे गुणी को नियुक्त किया जाना चाहिए, जो आधुनिक प्रबंधन के साथ संगीत की जानकारी भी रखता हो।

बप्पी लहरी को ख्याति दिलाने वाला गीत 'मुंबई से आया मेरा दोस्त...' अक्षय कुमार अभिनीत 'चांदनी चौक टू चाइना' में इस्तेमाल किया गया। अनीस बज्मी की आने वाली फिल्म 'थैंक यू' में फिरोज खान की फिल्म 'जांबाज' के गाने का इस्तेमाल हुआ है। संजय आहलूवालिया की घटिया फिल्म 'हेल्प' में खेमचंद प्रकाश की अमर रचना लता जी के गाए हुए गीत 'आएगा आने वाला...' का इस्तेमाल हुआ। फिल्म की घोर असफलता के कारण एक अमर गीत को विकृत करने के अपराध की चर्चा नहीं हुई।

किसी फिल्म में नाटकीय स्थिति के प्रभाव को बढ़ाने के लिए पाश्र्व संगीत के हिस्से के रूप में किसी पुराने अमर गीत के इस्तेमाल की आलोचना नहीं की जा सकती। करण जौहर ने अपनी फिल्म 'कल हो न हो' में हॉलीवुड की 'प्रिटी वुमेन' फिल्म का गीत बाकायदा कानूनी अधिकार देकर खरीद लिया था।

नई फिल्म में केवल आइटम के रूप में पुराने गीत का प्रयोग, वह भी वाहियात रीमिक्स की तरह किया जाना काबिले एतराज है। पुरानी कहानियों को रीसायकल किया जा रहा है, गीतों को दोहराया जा रहा है, दक्षिण भाषाओं की फिल्मों के रीमेक बनाए जा रहे हैं और विदेशों से माल उठाना तो हमेशा ही भारतीय फिल्मकारों का जन्मसिद्ध अधिकार रहा है। साहित्य अकादमी पुरस्कार जीतने वाले शायर शहरयार का ख्याल है कि फिल्म उद्योग में जाहिलों की भरमार है। इस तथ्य के बावजूद फिल्म उद्योग में कुछ चुनिंदा लोग सार्थक मनोरंजन गढ़ रहे हैं।