नरेन

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नरेन
Naren (Bihaar).jpeg
जन्म 01 जनवरी 1959
निधन 19 नवम्बर 2020
उपनाम
जन्म स्थान गाँव नोनीडीह-मैजरी, ज़िला शेखपुरा, बिहार, भारत।
कुछ प्रमुख कृतियाँ
चाँदनी रात का ज़हर (कहानी-संग्रह), बांग्ला लेखक उत्पलेन्दु चक्रवर्ती के कथा संकलन का ’देव शिशु एवं अन्य कहानियाँ’ के नाम से हिन्दी अनुवाद
विविध
नरेन का बचपन कोलकाता के खिदिरपुर गोदी पर गुजरा था। उनके पिता कोलकाता बन्दरगाह में मज़दूरी करते थे। नरेन कथाकार और संगठनकर्ता के रूप में चर्चित रहे। पटना में चाँदमारी रोड पर स्थित एक मकान की तीसरी मंज़िल पर उनका घर (डेरा) था, जहाँ हमेशा लेखकों का जमावड़ा लगा रहता था। उन्होंने बांग्ला की 300 से अधिक कहानियों का हिन्दी में अनुवाद किया। फिल्म-निर्देशक उपलेन्दु चक्रवर्ती से साथ उन्होंने बांग्ला फिल्म ‘चोख’ में बतौर सह-निर्देशक काम किया। उन्होंने पटकथा लिखने के साथ इस फ़िल्म का निर्देशन भी किया। हिन्दी की ‘हंस’ और ‘कथादेश’ जैसी सभी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में उनकी कहानियाँ प्रकाशित और बहुचर्चित हुई थीं। यह सारी जानकारी श्रीधर करुणानिधि से प्राप्त हुई।
जीवन परिचय
नरेन / परिचय
गद्य कोश पता
www.gadyakosh.org/

कहानी-संग्रह

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ