प्रणय कथा विमर्श
इसकी नाट्य प्रस्तुतियां तथा तैल चित्र ज्यादा लोकप्रिय हुये
नल दमयंती: डॉ एस एम् पंडित की कृति
हंस दूत:राजा रवि वर्मा की कृति
- नल दमयंती आख्यान आर्यों के प्रसिद्ध प्राचीन दंतकथाओं में से एक है .
- यह उदात्त और अमर प्रेम की आदि कथा है .
- यह कथा महाभारत में भी (महाभारत, वनपर्व , अध्याय 53 से 78 तक) वर्णित है .
- यह इतनी सुन्दर,सरस और मनोहर है कि कई विद्वान् इसे महर्षि वेद व्यास रचित मानते हैं .
- इस कथा पर राजा रवि वर्मा के साथ ही अनेक चित्रकारों ने अपने चित्र/तैलचित्र बनाये हैं .
- यह अमर कथा अपनी नाट्य प्रस्तुतियों से कितनी बार ही मंचों को सुशोभित कर गयी है .
- नल दमयंती पर 1945 में फिल्म बनी थी ....
- नल दमयंती पर टीवी सीरिअल भी मुज़फ्फर अली ने निर्देशित किया था