नारायण पण्डित / परिचय

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 नारायण पण्डित की रचनाएँ     

हितोपदेश के रचयिता नारायण पण्डित जी हैं तथा उनकी रचना हितोपदेश का आधार पंचतंत्र की कहानियाँ है। हितोपदेश कथाओं से प्राप्त साक्ष्यों के विश्लेषण के आधार पर अंग्रेजी विद्धान डा. फ्लीट कर मानना है कि इसकी रचना काल 11 वीं शताब्दी के आस- पास होना चाहिये। इस प्रकार नारायण पण्डित का जन्मकाल भी 11 वीं शताब्दी प्रमाणित होता है ।

नारायण पण्डित के आश्रयदाता का नाम धवलचंद्रजी है। धवलचंद्रजी बंगाल के माण्डलिक राजा थे तथा नारायण पण्डित राजा धवलचंद्रजी के राजकवि थे।

हितोपदेश के मंगलाचरण तथा समाप्ति श्लोक से नारायण की शिव में विशेष आस्था प्रकट होती है।

भारत के केरल राज्य में नारायण पण्डित नामक गणितज्ञ भी (1340-1400) हुये हैं जो हितोपदेश के रचयिता से भिन्न हैं ।