निर्देश निधि / परिचय

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

निर्देश निधि

शिक्षा–एम॰ फिल॰ (इतिहास)

लेखन विधा–कहानी, कविता, संस्मरण, समसामयिक लेख।

विभिन्न स्तरीय पत्र-पत्रिकाओं जैसे "अमरउजाला" , "जनसत्ता" , "दैनिक जागरण" , "पंजाब केसरी" , "कादंबिनी" , 'हंस' , 'पाखी' , "कथादेश" , 'कथाक्रम' , 'इंद्रप्रस्थ भारती' , "नया ज्ञानोदय" , हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी की त्रैमासिकी, "हिन्दुस्तानी भाषा भारती" , बिहार ग्रंथ अकादमी की, "अकादमी पत्रिका," "कथा" (मार्कण्डेय ( "" कृति ओर"," निकट"(अरब इमारात) ," पुरवाई", वैश्विक चिंतन की अंर्राष्ट्रीय पत्रिका" "विभोम स्वर" , "जनसत्ता वार्षिकी" , "सृजन समय" "नई धारा," 'अभिनव इमरोज,' 'उद्भावना' , 'परिंदे' , 'विपाशा' , "यथावत" , "दोआबा" , "सम्बोधन" , "ईरावती" , "ककसाड़" , "गाथांतर" , कनाडा से प्रकाशित "पंजाब टुडे" (पंजाबी में अनुवाद) 'द्वीपलहरी' , 'सम्बोधन' 'अविराम' , 'विज्ञान गरिमा सिंधु' , "समहुत" , 'सरिता' , 'पूर्वकथन' , 'बुलंदप्रभा' , 'गाथांतर' , "सर्जन से" , "सम्प्रेषण" , "किरण वार्ता" , 'बिंदिया' , 'अट्टहास' , जनक्षेत्र, "विश्वगाथा" आदि अनेक पत्रिकाओं में कवितायें लेख, कहानियाँ, संस्मरण, लघुकथाएँ, आदि प्रकाशित।

एक कहानी संग्रह "झांनवाद्दन" प्रकाशित।

आकाशवाणी से निरंतर रचनाएँ प्रसारित।

पर्यावरण पर लिखी एक कविता "विनती" हिन्दी पाठ्यक्रम में सम्मिलित।

विभिन्न स्तरीय पत्र-पत्रिकाओं में रेखाचित्र प्रकाशित

कई कहानी और कविता, "रिले रेस" , "चंद कदम" , "खुसरो दरिया प्रेम का" , "परिवर्तन" , "काव्या" आदि कई संकलनों में कहानियाँ और कविताएँ प्रकाशित।

वर्तमान मेँ – 'बुलंदप्रभा' त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका मेँ उपसंपादक

नगर पालिका बुलंदशहर की त्रैमासिक पत्रिका "प्रगति" का सम्पादन

एक सामूहिक काव्य संग्रह "" परिवर्तन का सम्पादन।

सम्मान

  • संस्कार भारती से सम्मानित,"काव्य गरिमा"-2014
  • समन्वय संस्था सहारनपुर से "सृजन सम्मान"-2018
  • सुभम संस्था हापुड़ से "हिन्दी श्री" सम्मान-2018
  • पटना साहित्य सम्मेलन सम्मान में भारत की सौ विदुषियों में चयन, 2019

साहित्यिक गतिविधियों और, जन कल्याणकारी संस्थाओं में सक्रिय।

nirdesh.nidhi@gmail.com