पड़ोसी / शेख अयाज / गोविन्द पंजाबी
खानू हज्जाम सैलून में बाल काट रहा था, तब नेशनल गार्ड परेड करते जा रहे थे—चप रास्त...चप रास्त (लेफ्ट-राईट) चप-चप-चप-रास्त चप-रास्त...खाकी वर्दी पहने अच्छे जवान, पसीने से तर, बेहपरवाह, मगरूर और मजबूत। बाल कटवाकर शामदास सेठ ने उस तरफ देखा। उसके चेहरे पर भय, बेबसी और नफरत के चिह्न दिखाई पड़े—खानू, वह जो चाँद-तारे का झंडा लेकर अगुआई कर रहा है, वह कौन है? उसने बहुत ही डरते हुए पूछा।
—वह सालार खान मुहम्मद है। लोहारी का काम करता है।
खानू, सेठ ने उसमें विश्वास रखते हुए पूछा—ये सालार क्या कहते हैं? कहीं ये दंगे-फसाद तो नहीं करेंगे?
खानू था तो मुस्लिम लीगी और उसके दिल में इस्लाम की अजमत (बड़ाई) के ज$ज्बात थे पर वह ग्राहकों के साथ हमेशा प्रेम और मुरव्वत से चलता था। इसलिए उसने कहा—सेठजी ये दंगा क्यों करेंगे? ये तो केवल व्यायाम कर रहे हैं।
—पर दोस्त, व्यायाम तो ये रामा मुस्ती या वाहिद ब$ख्श के अखाड़े में कर सकते हैं, यहाँ रास्ते पर क्यों ‘चप-राश चप-राश’ लगायी है। मैं तो कल जोधपुर जा रहूँ हूँ। बाल-बच्चो, पत्नी को साथ ले जा रहा हूँ।
खानू दो-चार दिन से ऐसी बातें सुन रहा था। उसने दैनिक पत्रों ‘अलबहीद’ और ‘संसार समाचार’ में बंगाल और बिहार के दंगों के समाचार पढ़े थे जो दर्दनाक और दिल दहलाने वाले थे। वहाँ पर मानवता को कुचला गया था और भाई-भाई के खून से होली खेल रहा था। वहाँ औरतों की असमत लूटी गयी थी और मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया गया था। सीमा प्रान्त, लाहौर तथा बम्बई में भी भयानक दंगे हुए थे और उनकी तस्वीरें उसने देखी थी। उसके दिल में कई बार ये ख़याल आया था कि हिन्दुओं ने बिहार के मुसलमानों पर अत्याचार किया है। हमारे धर्म-भाइयों के $खून के साथ खिलवाड़ किया है। पर्दानशीन औरतों की इज़्ज़त लूटी है। वह सोचता, क्या दो जून के बाद यहाँ पर भी दंगे होंगे? खानू रेजर चलाते सोच रहा था, क्या हम बिहार के मुसलमानों का बदला यहाँ लेंगे? उदाहरण के तौर पर क्या मैं इस सेठ का गला इस रेजर से काट दूँगा? यह विचार आते ही उसका दिल काँप उठा।
खानू था तो हज्जाम, पर शाम को जब वह पामाबीच की पैंट पहनकर लखी दरवा$जे पर घूमता था, तब उसको कोई हज्जाम नहीं कह सकता था। शिकारपुर के कई कालेज-छात्र इसकी दोस्ती चाहते, क्योंकि सिन्ध के सब कालेजों की तरह-तरह की पत्रिकाएँ उसकी दुकान में पढऩे को मिलती और उर्दू, हिंदी पत्रिकाएँ भी इसके पास आती थीं, अशोक कुमार और पृथ्वीराज के फोटो सैलून में लगे थे। खानू फिल्मों और साहित्य पर वाद-विवाद करता तो जान पड़ता, वह कोई बड़ा जानकार है। खानू की दुकान में फैंसी पाउडर और तेल भी रखे रहते थे, जिन पर मस्त होकर स्कूल के छात्र खानू से जान-पहचान बढ़ाते थे। खानू की मित्रता कालेज के लडक़ों से या अनपढ़ हिन्दू सेठों या मुसलमान ज़मींदारों के लडक़ों से होती थी जो पैंट पहनते और फ़िल्मी अदाकारों पर वाद-विवाद करते, या सैर और शिकार के शौकीन थे। दो-तीन साम्यवादी भी उसके सैलून में आते थे। लेकिन वे आपस में बातें करते थे और खानू की ओर ध्यान नहीं देते थे। कल भी वे बाल कटवाने आये थे। आपस में बोल रहे थे—सिन्ध तो सिन्धियों का है। आज हमारी सिंधी कौम की अलग हस्ती ख़तरे में है। ये पंजाबी, बिहारी, गुज़राती, हमारी संस्कृति भाषा, व्यापार और ज़मीन हमसे छीन लेना चाहते हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम सब इस बीमारी को अभी खतम कर दें। सिन्ध की कांगे्रस पर गुज़राती लोगों का नियन्त्रण है और मुस्लिम लीग वाले तो बिहारियों और पंजाबियों के लिए लंगर खोलकर बैठे हैं, सिंधी लोग भले ही भूखों मर जाएँ, उनमें से जो एक हिन्दू था, उसने कहा—मैं उदयपुर या जोधपुर में हिन्दुओं के साथ रहने से तो यहाँ सिन्ध में मुसलमान भाइयों के हाथों मरना पसन्द करूँगा। इस देश के साथ मेरी आत्मा जुड़ी हुई है। यहाँ के रास्ते, बाग़-बगीचे और लोग मेरी आत्मा में रच गये हैं। मेरी हस्ती सिन्ध के बिना मुर्दे के बराबर है।
खानू ने इससे पहले इतना विशाल हृदय रखने वाला और कोई हिन्दू नहीं देखा था। इसलिए वह उसकी बातें बड़ी तन्मयता से सुन रहा था। उसने जोश में आकर बोला था—‘जय सिन्ध’। पहले खानू ने ‘जय हिन्द’ सुना था तब उसको इसमें हिन्दूपन की गन्ध आयी थी और खानू ऐसा महसूस करता था मानो किसी ने उसको रेजर से काट दिया हो। लेकिन ‘जय सिन्ध’ सुनते ही उसने ऐसा महसूस किया जैसे किसी ने गुलाबजल का फुहारा मार दिया हो और जिसने उसका दिमाग इत्तर से भर दिया हो।
आज उसको विचार आया, अगर कल सिन्ध में दंगे हों तो वह क्या करेगा? क्या वह उस रेजर से सेठ का गला काट देगा? सेठ का लडक़ा कालेज में पढ़ता था और उसके पास बाल कटवाने आता था। कई बार वे लोग नवरोज के मेले पर सिन्ध नदी के किनारे खानू को मिले भी थे। उन्होंने खान को अपने साथ बिठा लिया था। चारों तरफ चहल-पहल थी। सिन्धु नदी लबालब बह रही थी। पुल के पास लहरें उछल-उछलकर दिल में उमंगें भर रही थीं। उस समय खानू ने कान पर हाथ रखकर दोहे गाये थे, ‘चोले बारी नीन्गरी...’ (ओ कुर्ते वाली छोकरी)...उस समय जैसे प्रेम का वातावरण छा गया था। तब हिन्दू और मुसलमान का भेद न रहा , सब मिलकर संगीत का मधु पी रहे थे। उन्होंने तैरने के कढू उठाये थे और उन पर ताल दे-देकर संगीत के साथ लय मिला रहे थे। फिर वे लोग नदी में उतरकर तैरने लगे थे और आम चूसते जा रहे थे। खानू ने सोचा, दरिया जो बह रहा था, वह तो दोनों के लिए समान था। ऐसा नहीं था कि पानी हिन्दुओं को डुबा देता और मुसलमान ही तैर जाते और दोनों के सिर पर सूरज चमक रहा था। और दोनों ही अपने सर को ठंडा रखने के लिए पानी में डुबकी लगा लेते थे। ऐसा तो था नहीं कि सूरज मुसलमानों को तो छाँव में रखता और हिन्दुओं को धूप में जला देता। जब ये कुदरत के अनासर हिन्दू और मुसलमान से कोई भेद नहीं रखते, तब वह इनको पैदा करने वाला क्यों भेद रखेगा? और जब $खालिक भेद नहीं रखता तो ख़लकत (लोग) क्यों भेद रखें? खानू का दिमाग जैसे किसी उर्दू रिसाले का एक पन्ना बन गया, उसने जो पुस्तकें पढ़ी थीं, वे सब मिलकर उस पर साहित्य के रंग चढ़ा रही थीं। और खानू सोच रहा था कि जिनके साथ उस खाया-पिया था, उठा-बैठा था, उनका या उनके माँ-बाप का गला वह कैसे काट सकता है?
खानू अपने हिन्दू दोस्तों के साथ शाही बाग में भगत (लोकगीत, नृत्य, नाट्य का संगम) सुनने को जाता था, और जब महात कान पर हाथ रखकर शाह लतीफ की कविता गाता—‘थदो नसाईज थर जी, मिटी मुइअे मथां, जे पोयों थे पसाह, तबि निजादू मढ़ मतीर में।’ (अगर मैं मर जाऊँ तो मेरी लाश मेरे देश भली ले जाना) तब विस्मय से भरा ऐसा वातावरण पैदा हो जाता कि खानू का दिल चाहता कि वह वहीं मर जाए। इसी तरह इस विशाल और शीतलता देने वाले बरगद वृक्ष के पत्ते फडफ़ड़ाते रहें। उसकी क़ब्र यहीं बने और हमेशा उसकी कब्र पर वे पत्ते झरते रहें और शाही बाग़ की ठंडी हवा उसकी कब्र को सहलाती रहे। और जब-जब भगत गाये तो उसकी लहराती आवाज़ और मोगरे की खुशबी उसकी रूह को गुदगुदाती रहे और वह क़ब्र में भी गाता रहे, लहराता रहे, और अगर फरिश्ते उसको स्वर्ग में ले जाएँ तो वह वहाँ से भी दामन छुड़ाकर भाग आये और यहाँ आकर भगत की आवाज़ में रम जाए और मोगरे की बन्ध से छेड़खानी करे, ऐसे ज$ज्बात न केवल खानू के दिल में उभरते थे, पर सब हिन्दू-मुसलमान सुनने वालों के दिलों पर यही गुज़रती थी...ये हिन्दू सिन्ध छोड़ जाएँगे! कैसे ये लोग ‘मारुई’ का मुसक छोड़ेंगे? और कौन उनको वहाँ शाह लतीफ़ की कविता सुनाएगा। पर खानू ने जो गीत रेडियो पर सुने थे, उनसे उसको घृणा हुई थी और उसने स्टेशन बदल दिया था, जैसे वह भूतों की बोली हो। दूसरी भाषा में हमें वह रस कैसे मिलेगा। जिन भाषाओं से बाजरे की सूखी रोटी की गन्ध आती हो, उनमें हम गेहूँ खाने वालों को कैसे रस आएगा? हम सिन्ध शाह की कविता पर जान देने वाले सिन्ध नदी पर जीने वाले, सिन्ध से बाहर जाकर कैसे जीवन बिताएँगे?
खानू को कई ऐसी, ज़िन्दगी में बुनी हुई स्थितियाँ नज़र आयीं, जिनमें आम हिन्दू और मुसलमान आपस में ताने-बाने की तरह जुड़े हुए थे और जिनमें सिन्ध की एक सभ्यता, एक राष्ट्रीयता झलकती थी। खानू सिन्ध से चले जाने के बारे में सोचता रहा, उसका दिमाग़ बाल काटने वाली मशीन की तरह काम करता था।
शाम को जब खानू दुकान बन्द करके घर जा रहा था, तो उसने देखा, लोगों और सामान से भरी हुई बग्घियाँ रेलवे स्टेशन को लगातार जा रही थीं। उनमें ऐसे लोग भी थे जो अपने पैदाइशी वतन को छोडक़र हमेशा के लिए जा रहे थे। दूर—जहाँ पर न शाह लतीफ़ था, न सामी था, न साधुबेला, न जिन्दा पीर, न भगत, न लोगों का दंगल, न बारहवीं का मेला था, न जहाँ चौदहवीं का राग होता था। दूर एक अनजाने देश में वे लोग जा रहे हैं, जहाँ की रीत-रसम, भेस और भाषा, वह नहीं जानते थे।
पर...खानू के दिमाग में एक विचार आया—सिन्ध से बाहर जाने का विचार तो केवल दो-चार सेठ लोग कर सकते हैं, जिनकी जयपुर और उदयपुर में अपनी कोठियाँ हैं और जो लोग यात्रा का खर्च उठा सकेंगे। पर वे गरीब मुंशी, क्लर्क, सिंधी स्कूलों के अध्यापक जो उसके सैलून में आते थे, और बाल काटने के चार आने देना जिनको भारी पड़ता था, वे लोग कैसे इतना खर्च करेंगे? सेठ लोग तो वहाँ जाकर व्यापार करेंगे, पर अध्यापक और क्लर्क लोग क्या करेंगे?
दूसरे दिन सुबह खानू अपने घर के दरवा$जे पर खड़ा दातून कर रहा था तो गली में किसी ने हाँक मारी...‘पलो मछी-पलो मछी’ (सिन्ध नदी में पैदा होनेवाली मछली)। खानू की औरत ने घर से बाहर आकर मछली वाली को रोका और मछली माँगने लगी, मुझे आधा पला चाहिए—खानू की औरत ने कहा। इतने में साथ वाले घर से पेसूराम की माँ बाहर निकली और खानू की औरत से कहने लगी—बहन जीबल, पूरा पला ले लो। आधा मैं ले लूँगी। और दोनों ने पूरा पला (मछली) लेकर आधा-आधा कर लिया। तब पेसूराम की माँ ने कहा—बहन जीबल, सुनते हैं आपस की घिरना (घृणा) बहुत बढ़ गयी है, मुसलमान दंगा करने वाले हैं, ऐसा हुआ तो मैं तुम्हारे पास आकर रहूँगी।
खानू वहाँ दातून कर रहा था; उसने मजाक करते हुए पेसूराम की माँ से कहा—”मैं तो मुस्लिम लीगी हूँ और जिन्ना टोपी पहनता हूँ, तुम्हें तो मुझसे ही डरना चाहिए।”
“नहीं भया, क्या कहते हो!” पेसूराम की माँ ने सर हिलाते और नथ को झूलाते कहा—”आप लाख लीगी हो जाओ, हमारे लिए तो वही खानू भाई हो। हमको आप कैसे मारेंगे? आप ही तो कहते हैं—पड़ोसी तो माता-पिता, बहन-भाई होते हैं। आप ईद पर हमें फिरनियाँ देते हैं, और शीतला के समय हमारे साथ मीठी रोटी खाते हैं, फिर इसका लिहाज भी नहीं होगा? अगर फिर भी आपके हाथों से मरूँगी तो आप पर कुर्बान हो जाऊँगी।” फिर पेसूराम की माँ ने एक कहावत सुना दी, ‘मर मार नन्ढा भादड़ा सिसी अ दीदा लत’ (मार लो मेरे छोटे भाई, सर काट लो)। यह कहावत माँ, भाई-बहन की लड़ाई होते समय कही जाती है।
यह सुनकर खानू के कपाट खुल गये—क्या इस औरत को वह मारेगा जो शरण माँग रही थी? कभी नहीं, कभी नहीं। वह इतना संगदिल नहीं हो सकता। बिहार में अगर हिन्दुओं ने मुसलमानों को मारा था तो इसमें पेसूराम की माँ का क्या कसूर है? वह तो छुटपन से उसके पड़ोस में पली और बड़ी हुई है। दोनों ने बचपन में एक ही बेरी में पत्थर मारकर बेर गिराए और खाये थे। दोनों ने एक ही नल से पानी भरा था। खानू ने कई बार गागर उठाकर पेसूराम की माँ के सर पर रखी है। कई बार इसकी पतंग उसके कोठे पर जा गिरी थी, तो पेसूराम की माँ ने जाकर उसे दी थी। इतना ही नहीं जब खानू की औरत जीबल को बच्चा होने वाला था, तब पेसूराम की माँ ने उसको पानी और धागे सन्तों से पढ़ाकर लाकर दिये थे? इसको क्यों मारा जाए? कभी नहीं, कभी नहीं! इस सूफ़ियों के देश ‘सिन्ध’! में कभी दंगे नहीं होंगे। उसके कानों में जैसे किसी ने वही शब्द फूँक दिये—‘जय सिन्ध!’ कौन ऐसा जालिम और संगदिल होगा जो पड़ोसी की रक्षा न करेगा और निराश्रितों का गला काटेगा! उसके मन में जो धुन्ध थी, वह साफ हो गयी थी—ऐसे जैसे क्लीन शेव!