पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र' / परिचय

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र' की रचनाएँ     
गद्य कोश में पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र' का परिचय
Pande.jpg

पाण्डेय बेचन शर्मा उग्र का जन्म १९०० में उत्तेर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार नामक कस्बे में हुआ था. ये प्रेमचंद युग के सबसे बदनाम उपन्यासकार हुए. इन्होने अपने उपन्यासों में समाज की बुराइयो को ,उसकी नंगी सच्चाई को बिना लाग -लपट के बड़े साहस के साथ ,किंतु सपाट बयानबाज़ी से प्रस्तुत किया . उन्होंने अपनी रचनाओ में समाज के उस वर्ग को अपने साहित्य का बिषय बनाया जिसे दलित या पतित वर्ग कहते है और उसके दर्शाने में उन्होंने किसी प्रकार के शील या अभिजात का परिचय नहीं दिया. सन १९६७ में दिल्ली में इनका देहांत हो गया।