पुरस्कार वर्ष 2016-17 / अपरिहार्य

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
मुखपृष्ठ  » पत्रिकाओं की सूची  » पत्रिका: अपरिहार्य  » अंक: जनवरी-मार्च 2017  
पुरस्कार और उसे पाने वाले साहित्यकार
अपरिहार्य

प्रताप नारायण मिश्र पुरस्कार

रूपये इक्वावन हजार मात्र एवं अंगवस्त्र, प्रो नेत्रपाल सिंह, दीर्धकालीन हिन्दी सेवा हेतु (गद्य खण्ड)

शिव सिंह सरोज पुरस्कार

रूपये इक्वावन हजार मात्र एवं अंगवस्त्र, श्री विनोद चन्द्र पाण्डेय 'विनोद', दीर्धकालीन हिन्दी सेवा हेतु (पद्य खण्ड)

सुब्रहम्ण्यम भारती पुरस्कार

रूपये इक्वावन हजार मात्र एवं अंगवस्त्र, श्री गुरिन्दर सिंह कलसी, हिन्दीतर भाषा भाषी प्रान्तों में हिन्दी पद्य की मौलिक प्रकाशित कृति 'कविता का आंचल' हेेतु

बाल कृष्ण भट्ट पुरस्कार

रूपये इक्वावन हजार मात्र एवं अंगवस्त्र, श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव, हिन्दी पंद्य की मौलिक कृति 'गणनायक' हेतु

कवियत्री महादेवी वर्मा पुरस्कार

रूपये इक्वावन हजार मात्र एवं अंगवस्त्र, श्री मधुकर अस्थाना, हिन्दी पद्य की मौलिक कृति 'हाशिये समय के' हेतु

मीर तकी मीर पुरस्कार

रूपये इक्वावन हजार मात्र एवं अंगवस्त्र, मो अनीस अंसारी, दीर्धकालीन साहित्य सेवा (उर्दू पद्य)

जोश मलीहाबादी पुरस्कार

रूपये इक्वावन हजार मात्र एवं अंगवस्त्र, सैयद असरार हुसैन, उर्दू पद्य की मौलिक प्रकाशित कृति 'तराशीदा नाखूनों के जख्म' हेतु