पेड़ - 2 / हेमन्त शेष
Gadya Kosh से
धरती की उर्वर कोख से फूटा उसके गुरुत्वाकर्षण को धता बताता प्राचीन जीवन है पेड़, जिसके होने से हरे रंग का प्रतिशत पृथ्वी के रंगों में बढ़ता है वह हम लोगों के देखने में इतना शामिल है हम पूरा पेड़ नहीं देखते, आकार से ही काम चल जाता है- कि ये पेड़ है. छोटे बच्चों को भाषा सिखलाते वक्त ये कहा जाता ही : ये अलमारी है, ये किताब, ये तश्तरी, और वो पेड़. ज़ाहिर है सीखने वाले और सिखाने वाले से पेड़ दूर रहता है- पर अगर किसी का कमरा ही पेड़ पर हो, जैसा एक हिन्दी कहानी संग्रह का शीर्षक हुआ है, तो ये कहा जाएगा- और ये पेड़!