प्रेरक प्रसंग-1 / स्वामी विवेकानंद

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » संकलनकर्ता » अशोक कुमार शुक्ला  » संग्रह: प्रेरक प्रसंग
होनहार बीरबान के होत चिकने पात
स्वामी विवेकानंद
स्वामी विवेकानंद जी एक अपूर्व शक्ति और कांति से युक्त व्यक्ति थे

यह स्वामी विवेकानंद के बचपन की घटना है। उस वक्त वह नरेंद्र के नाम से जाने जाते थे। बचपन से ही उनमें असाधारण प्रतिभा दिखाई थी। उनके शब्द उनके व्यक्तित्व के समान ही प्रभावशाली थे। जब वह बात करते तो हर कोई ध्यानमग्न हो अपने काम को भूल कर उन्हें सुनता था।

एक दिन स्कूल में नरेंद्र एक क्लास के ब्रेक के दौरान अपने दोस्तों से बात कर रहे थे। इस बीच शिक्षक क्लास में आ पहुंचे और उन्होंने अपना विषय पढ़ाना शुरू कर दिया। लेकिन छात्र, नरेंद्र की बातचीत सुनने में ही लीन रहे। उन्होंने कक्षा में शिक्षक के आने और उनके द्वारा पढ़ाए जाने का पता ही नहीं चला। कुछ समय तक शिक्षक महोदय तल्लीनता से पढ़ाते रहे। लेकिन उन्हें आभास हुआ कि कक्षा में विद्यार्थियों के बीच कुछ कानाफूसी चल रही है।

शिक्षक ने नाराजगी दिखाते हुए पूछा, 'क्या चल रहा है?'

कोई जवाब न मिलने पर हरेक छात्र से पूछा, 'बताओ अब तक मैंने क्या बताया था?'

कोई भी विद्यार्थी उत्तर न दे सका। लेकिन नरेंद्र को सब कुछ पता था। वह अपने दोस्तों से बात करते हुए भी शिक्षक के व्याख्यान को सुन रहे थे और उसे ग्रहण भी कर रहे थे। शिक्षक ने जब उनसे यह सवाल पूछा तो उन्होंने साफ-साफ बता दिया कि वह क्या कह रहे थे?

शिक्षक ने फिर सबसे पूछना शुरू किया, 'जब मैं पढ़ा रहा था तब कौन-कौन बात कर रहा था?'

हर किसी ने नरेंद्र की ओर इशारा किया। लेकिन शिक्षक को विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने नरेंद्र को छोड़कर सभी छात्रों को बेंच पर खड़ा होने के लिए कहा। नरेंद्र भी अपने दोस्तों में शामिल हो खड़े हो गए।

शिक्षक ने उनसे कहा, ' अरे तुम क्यों खड़े हो गए? तुमने तो सही उत्तर दिया है। बैठ जाओ।'

नरेंद्र ने कहा, 'नहीं सर, मैं भी खड़ा होऊंगा क्योंकि मैं ही छात्रों से बात कर रहा था।'

यह सुनकर शिक्षक महोदय दंग रह गए।