फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ / परिचय
फ़ैज़ : जीवन-वृत्त 1911 जन्म, 13 फ़रवरी, गा~Mव काला कादर, सियालकोट (पंजाब, पाकिस्तान में) 1914 कु़रान कंठस्थ किया (पहले दो पारे) 1916 उर्दू-फ़ारसी-अरबी की प्रारंभिक शिक्षा 1921 स्कूल में भर्ती 1927 मैट्रिक पास किया (फ़र्स्ट डिवीज़न) 1928 पहली ग़ज़ल कही 1929 इंटरमीडिएट पास किया 1929 पहली नज़्म कही 1931 बी०ए०, बी०ए० ऑनर्स (अरबी) किया 1933 एम०ए० पास किया (अँग्रेज़ी में) 1934 पहला लेख प्रकाशित 1934 अरबी में एम०ए० (फ़र्स्ट डिवीज़न) 1935 अँग्रेज़ी के प्राध्यापक हुए (एम०ए०ओ० कॉलेज, अमृतसर) 1936 पंजाब प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना 1938 अदबे-लतीफ़ (लाहौर) का संपादन, रेडियो के लिए नाटक लिखे 1940 प्राध्यापक, हेली कॉलेज, लाहौर 1941 शादी, एलिस जॉर्ज से (नया नाम कुल्सूम) 1941 नक़्शे-फ़रियादी (कविता-संग्रह) प्रकाशित 1942 ब्रिटिश इंडियन आर्मी में कैप्टेन 1942 पहली बेटी सलीमा का जन्म 1943 मेजर के पद पर पदोन्नत 1944 कर्नल के पद पर पदोन्नत 1945 दूसरी बेटी मुनीज़ा का जन्म 1946 एम०बी०ई० 1947 आर्मी से इस्तीफ़ा दिया 1947 पाकिस्तान टाइम्स और दैनिक इमरोज़ और साप्ताहिक लैलो-निहार का संपादन 1948 सैन्फ्ऱांसिस्को की यात्रा 1949 जिनेवा की यात्रा 1951 रावलपिंडी षड्यंत्रा केस में गिरफ़्तारी और जेल 1952 दस्ते-सबा (कविता-संग्रह) प्रकाशित 1953 मार्च 1955 तक सरगोधा, लायलपुर और मंटगोमरी जेल में 1955 जेल से रिहाई 1956 चीन की यात्रा 1956 ज़िंदांनामा (कविता-संग्रह) प्रकाशित 1957 बंबई की यात्रा 1958 सेफ़्टी एक्ट के तहत दुबारा गिरफ़्तारी और जेल 1958 पहली बार फ़िल्मी गाने लिखे 1958 अफ्ऱो-एशियाई लेखक सम्मेलन के लिए ताश्क़ंद की यात्रा 1962 ब्रिटेन, सोवियत संघ, हंगरी, क्यूबा, लेबनान, अल्जीरिया, मिस्र की यात्रा 1962 लेनिन शांति पुरस्कार से सम्मानित 1962 मीज़ान (लेखों का संग्रह) प्रकाशित 1964 प्रिंसिपल, अब्दुल्ला हारून कॉलेज, कराची 1964 दस्ते-तहे-संग (कविता-संग्रह) प्रकाशित 1968 इदारए-यादगारे-ग़ालिब क़ायम किया 1968 नक़्शे-फ़रियादी का दसवां संस्करण 1968 दस्ते-सबा का दसवां संस्करण 1968 सोवियत संघ की यात्रा 1969 ग़ालिब-शती समारोह का सफल आयोजन किया 1971 फ़ैज़ की साठवीं सालगिरह मनाई गई 1971 सरे-वादिए-सीना (कविता-संग्रह) प्रकाशित 1971 सलीबें मेरे दरीचे में (जेल से एलिस फ़ैज़ के नाम लिखे पत्रों का संग्रह) प्रकाशित 1972 सरे-वादिए-सीना का दूसरा संस्करण 1972 अध्यक्ष, राष्ट्रीय कला-परिषद, पाकिस्तान 1973 अल्मा-अता (सोवियत संघ) में अफ्ऱो-एशियाई लेखक सम्मेलन में शामिल हुए 1973 फ़िलिपाइन की यात्रा 1973 इंडोनेशिया की यात्रा 1973 मताए-लौहो-क़लम प्रकाशित (इसमें फ़ैज़ के चुने हुए भाषण, लेख, इंटरव्यू, भूमिकाएं, पत्रा आदि, रेडियो और टेलीविज़न से प्रसारित सामग्री और चार नाटक संकलित हैं. अंत में फै़ज़ से संबंधित चार विशिष्ट लेख हैं । 1974 सफ़रनाम-ए-क्यूबा 1976 हमारी क़ौमी सक़ाफ़त प्रकाशित 1978 शामे-शह्रे-यारां (कविता-संग्रह) प्रकाशित 1978 कनाडा, हवाई और मास्को की यात्रा 1978 लुआंडा (अंगोला) में अफ्ऱो-एशियाई लेखक सम्मेलन में भाग लिया 1978 अफ्ऱो-एशियाई लेखक संघ के मुखपत्रा लोटस (बग़दाद) का संपादन-दायित्व संभाला। 1980 पाकिस्तान में ‘जश्ने फ़ैज़’ 1979 फ़ैज़ नाम से शमशेर बहादुर सिंह ने फ़ैज़ पर पुस्तक का संकलन-संपादन किया। 1980 महो-साले-आशनाई (लेखों का संग्रह) प्रकाशित 1980 नयी दिल्ली में ‘जश्ने फ़ैज़’ 1981 मेरे दिल मेरे मुसाफ़िर (कविता-संग्रह) प्रकाशित 1982 कलाम-ए-फ़ैज़ प्रकाशित 1984 सारे सुख़न हमारे (फै़ज़ समग्र) लंदन से प्रकाशित 1984 नुस्ख़हा-ए-वफ़ा (फ़ैज़ समग्र) पाकिस्तान से प्रकाशित 1984 20 नवंबर को लाहौर में निधन 1986 नुस्ख़्हा-ए-वफ़ा देहली से प्रकाशित 1987 सारे सुख़न हमारे हिंदी में (अब्दुल बिस्मिल्लाह के संपादन में) प्रकाशित 1990 द एविसेना एवार्ड (मरणोपरांत) 1990 निशाने-इम्तियाऩ (पाकिस्तान सर्वोच्च नागरिक सम्मान) (मरणोपरांत) 2002 "फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की शायरी" पुस्तक प्रकाशित, संपादन शमीम हनफ़ी