बच्चे की माँग / अवधेश कुमार
Gadya Kosh से
बच्चे ने अपने पिता से चार चीज़ें माँगीं ।
एक चाँद। एक शेर। और एक परिकथा में हिस्सेदारी। चौथी चीज़ अपने पिता के जूते ।
पिता ने अपने जूते उसे दे दिए। बाक़ी तीन चीज़ों के बदले उस बच्चे को कहानी की एक किताब थमा दी गई ।
बच्चा सोचता रहा कि अपने पैर किसमें डाले ? जूते में या उस किताब में ।