बलात्कार / हेमन्त शेष

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

17 साल के एक युवा पर मुकदमा चल रहा था, जिसने एक देर शाम पार्क में अकेली घूम रही 56 वर्ष की एक महिला को पास की झाडियों में खींच कर उसकी इज्ज़त लूट ली थी. बयानों में लड़के ने बताया कि दो दिन से उसे अन्न का एक दाना भी नसीब नहीं हुआ था क्यों कि उसका परिवार बेहद निर्धन था. पिता की नौकरी छूट चुकी थी, उसे कहीं भी काम नहीं मिला था, और माँ पिछले कई महीनों से बीमार थी.

अपराध का भूख से कितना गहरा सम्बन्ध है, यह इस सत्यकथा से साबित होता है!